राजस्थानी छात्रों के लिए खुशखबरी 2026 - प्रयोगशाला सहायक के पदों पर निकली बड़ी भर्ती। विज्ञप्ति जारी।

प्रेरणा डायरी ब्लॉग
हिंडौन सिटी, करौली, राजस्थान



 विज्ञापन संख्या 05 / 2026 

 प्रयोगशाला सहायक एवं कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती - 2026

 राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों के लिए संबंधित सेवा नियमों यथा संशोधन एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र, अधीनस्थ मंत्रालय एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम 2014 के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक एवं कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक के कुल 804 पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा योग अभ्यर्थियों से विज्ञापन में वर्णित शर्तों एवं नियमों के तहत ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। 
यह बेरोजगार छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है। सरकार द्वारा प्रकाशित की गई ओरिजिनल विज्ञप्ति में नीचे प्रकाशित कर रहा हूं। जिसमें --

पद।
आयु।
शुल्क।
योग्यता।
परीक्षा।
पात्रता।
ऑनलाइन आवेदन 
पंजीयन शुल्क ।
कुल रिक्तियां 
संपर्क सूत्र।
विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट।


लैब अस्सिटेंट ऑनलाइन आवेदन - 2026 

आवेदन कैसे करें :
राजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2026 का ऑनलाइन फॉर्म फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
यहां दिए गए "ऑनलाइन आवेदन करें" पर क्लिक करें। अब एसएसओ पोर्टल ओपन होगा।
अब नामांकन/लॉगिन करें और भर्ती पोर्टल खोलें।
अब प्रयोगशाला सहायक भर्ती के लिए अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
सभी जानकारी सही-सही अंतिम। आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
अंत में फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट/पीडीएफ में सेव कर लें।

राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती 2026 महत्वपूर्ण लिंक 

RSSB लैब असिस्टेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन करें: आवेदन लिंक
राजस्थान लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2026 अधिसूचना पीडीएफ: अधिसूचना लिंक
RSSB लैब असिस्टेंट सिलेबस हिंदी 2026: पीडीएफ डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइट: https://rssb.rajasthan.gov.in/

टेलीफोन नंबर -- 0141- 2552796

वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार के सभी ब्रेकिंग न्यूज़ के अपडेट से संबंधित समस्त जानकारियां दी गई हैं। साथ ही साथ संपर्क करने के लिए फोन नंबर एवं विस्तारित विज्ञप्ति देखने के लिए वेबसाइट एवं टेलीफोन नंबर आदि की सूचना दी गई है। 

 प्रयोगशाला सहायक की सरकार द्वारा प्रकाशित ओरिजिनल एवं मूल विज्ञप्ति। 
यहां से आप इस भर्ती के बारे में समस्त जानकारियां जुटा सकते हैं। विज्ञप्ति एवं भर्ती विभिन्न नियमों एवं प्रावधानों को लेकर किसी भी प्रकार का कोई संदेह न हो इसलिए मैं ओरिजिनल विज्ञप्ति को ही यहां प्रकाशित कर रहा हूं। इसकी मुख्य वजह है कि छात्रों को किसी भी तरह के कन्फ्यूजन और  परेशानी से बचाया जा सके।



 प्रयोगशाला सहायक भर्ती का मूल /ओरिजिनल विज्ञापन





ब्लॉग - प्रेरणा डायरी ब्लॉग 

वेबसाइट - prernadayari.com

Kedar Lal - चीफ एडिटर & राइटर।

टिप्पणियाँ

प्रेरणा डायरी ब्लॉग के लोकप्रिय आर्टिकल /पोस्ट

मेधावी छात्रों की मेधावी योजना - राजस्थान फ्री टैबलेट योजना - 2025

50 छोटी-छोटी प्रेरणादायक कहानियाँ - ( short motivational storyies) बच्चों के लिए छोटी -छोटी प्रेरणादायक कहानियां..। शिक्षाप्रद कहानियां।

"लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती".. सबसे बड़ी प्रेरणादायक कविता...भावार्थ सहित।l

प्रेरणा ( मोटिवेशन ) क्या होता है ...? और क्यु जरुरी हैं...?

नजरिया बदलो, तो बदल जायेंगे नजारे....।

एक ओजस्वी वाणी.... स्वामी विवेकानंद। छात्रों के लिए स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार ( मोटिवेशनल कोट्स )