संदेश

जुलाई 21, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2025 - कैसे करें परीक्षा आवेदन।

चित्र
प्रेरणा डायरी। करौली, राजस्थान।  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बोर्ड एग्जाम 2025 का कार्यक्रम घोषित किया है। उच्च माध्यमिक पूरक प्रायोगिक परीक्षा 25 से 30 जुलाई तक होगी। इसी तरह पूरक सैद्धांतिक परीक्षा 12 से 14 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि इन आयोजनों की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मुख्य परीक्षा 2025 के आवेदन कल से बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि मुख्य परीक्षा 2025 के लिए नियमित एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 25 जुलाई से 23 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र भर सकेंगे। एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 24 अगस्त से 7 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। इसी तरह असाधारण परीक्षा शुल्क के साथ 13 सितंबर से 27 सितंबर 2024 तक आवेदन किया जा सकेगा। नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 600 रूपये एवं स्वयंपाठी के लिए 650 रूपये निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 रूपये प्रति विषय पृथक से देय होगा। इन्हें रखा गया है शुल्क से मुक्त बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले छा...

सफलता का राज....कविता के माध्यम से। छात्रों को प्रेरित करने वाली प्रेरणा डायरी की पहली मोटिवेशनल कविता।

चित्र
प्रेरणा डायरी। www.prernadayari.com छात्रों को सफलता के लिए प्रेरित  करने वाली प्रेरणा डायरी  की पहली कविता।  सफलता का राज...मैंने ऐसे ही जाना। सदा मुस्कुराना,गमों को भूल जाना  सबका प्यार पाना, सबको हंसाना।  यारों के साथ मिलकर, खुशियों में डूब जाना  बच्चों का साथ देना सबका दुख बांट लेना।  उम्मीदें जगाकर, मस्ती में झूम जाना।  खूबियां तलाशना, आलोचना सह जाना  गमों को पी जाना, तराने खूब गाना।  दुख में भी मुस्कुराना, सुख में भी मुस्कुराना।  अपनों का साथ पाकर फूले ने समान।  असफलता के दौर को धुएं में उड़ना।  सफलता का राज मैंने ऐसे ही जाना  गमों को भूल जाना, खुशी में डूब जाना  पल पल मुस्कुराना, गैरों को भी हंसना  मिट्टी के घर बनाना, बच्चों में खिल खिलाना  अपने दिल की सुनना, दिलबर का प्यार पाना  गमों के बादलों को यूं धुएं में उड़ना  खुशी का राज मैंने इन हरकतों में जाना।  मेरी दिलबर, चंचल सी, दिलरुबा के साथ मस्ती  कभी डूबती उभरती मेरे प्यार की ये कस्ती  उसको देखते ही मैं हर मु...