"लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती".. सबसे बड़ी प्रेरणादायक कविता...भावार्थ सहित।l
Karauli, Rajasthan India🇮🇳 Update - 25/2/2025 दोस्तों नमस्कार, जैसा कि इस ब्लॉग का नाम " प्रेरणा डायरी ब्लॉग " है, यानी इस ब्लॉग पर स्टूडेंट और यूथ को मिलेगे बेहतरीन प्रेरणादाई आर्टिकल। जो आप मे भर देंगे नया जोश, और एक नई ऊर्जा। दोस्तों आज मैं जिस महान प्रेरणादाई कविता की चर्चा करने वाला हूं वह राष्ट्रकवि सोहनलाल दुवेदी द्वारा लिखी गई मानी जाती है, सूर्य के तेज के समान ऊर्जा देने वाली प्रेरणा के दर्शन आपको इस कविता में होंगे। इस आर्टिकल की खास बात यह होगी की कविता के अंत में हम इस कविता की प्रेरणादाई नजरिए से व्याख्या करेंगे। मैंने इंटरनेट और वेबसाइटों पर यह कविता तो खूब पड़ी है लेकिन इसकी व्याख्या करने वाले आर्टिकल नहीं के बराबर है। आज का यह आर्टिकल इस कविता में छुपी हुई प्रेरणा और संदेश को उजागर करेगा। छात्र और युवाओं को प्रेरणा देने वाली दृष्टिकोण मैं इस कविता की एक नई व्याख्या आपके सामने पेश करूंगा। जो प्रेरणादायक व्याख्या होगी मैं अपना खुद का एक अनुभव इस कविता को लेकर शेयर करना चाहता हूं, आपके साथ। मैं आज भी...