हिंदी दिवस पर विशेष - हिंदी शर्म का नहीं गर्व का विषय, युवा पीढ़ी में बढ़ रहा है हिंदी का वैभव। हिंदी भाषा से प्रेम करें..।
प्रेरणा डायरी (ब्लॉग ) prernadayari.com टुडावली, टोडाभीम, राजस्थान - 32 16 10 14 सितंबर, हिंदी दिवस पर विशेष। प्रेरणा डायरी ब्लॉक की एक और बेहतरीन पोस्ट में आप सभी मित्रों का हार्दिक अभिनंदन। दोस्तों आज 14 सितंबर 2024 है। 14 सितंबर को हम हिंदी दिवस के रूप में मनाते है। हिंदी के महान कवि सुमित्रानंदन पंत ने हिंदी के महत्व को इंगित करते हुए कहा है कि -"हिंदी हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्रोत है।" भले ही हम दिन-रात हिंदी पढ़ते हैं ओर बोलते है, पर आज भी अधिकतर लोग हिंदी के मूल और विशेषताओं की जानकारी बारे में नहीं होती है। हिंदी के महत्व एवं इसके विस्तार तथा कमजोरी के बारे में छात्र के पास सूचना कम होने के कारण आज का यह आर्टिकल उनके लिए लाभप्रद साबित होगा- दोस्तों, ताजा रुझानों से पता चला है कि अनेक उपेक्षाओं के बावजूद हिंदी भाषा ने विकास का लंबा सफर तय किया है। और आज उसकी बढ़ोतरी में थोड़ा इजाफा भी हुआ है। धीमी गति से ही सही पर हिंदी का विकास भी हुआ है और विस्तार भी। राजस्थान और देश के नाम चीन अखबार राजस्थान पत्रिका और दैनिक भा...