सफलता का राज....कविता के माध्यम से। छात्रों को प्रेरित करने वाली प्रेरणा डायरी की पहली मोटिवेशनल कविता।
प्रेरणा डायरी। www.prernadayari.com छात्रों को सफलता के लिए प्रेरित करने वाली प्रेरणा डायरी की पहली कविता। सफलता का राज...मैंने ऐसे ही जाना। सदा मुस्कुराना,गमों को भूल जाना सबका प्यार पाना, सबको हंसाना। यारों के साथ मिलकर, खुशियों में डूब जाना बच्चों का साथ देना सबका दुख बांट लेना। उम्मीदें जगाकर, मस्ती में झूम जाना। खूबियां तलाशना, आलोचना सह जाना गमों को पी जाना, तराने खूब गाना। दुख में भी मुस्कुराना, सुख में भी मुस्कुराना। अपनों का साथ पाकर फूले ने समान। असफलता के दौर को धुएं में उड़ना। सफलता का राज मैंने ऐसे ही जाना गमों को भूल जाना, खुशी में डूब जाना पल पल मुस्कुराना, गैरों को भी हंसना मिट्टी के घर बनाना, बच्चों में खिल खिलाना अपने दिल की सुनना, दिलबर का प्यार पाना गमों के बादलों को यूं धुएं में उड़ना खुशी का राज मैंने इन हरकतों में जाना। मेरी दिलबर, चंचल सी, दिलरुबा के साथ मस्ती कभी डूबती उभरती मेरे प्यार की ये कस्ती उसको देखते ही मैं हर मु...