संदेश

पहचानो अपनी रुचियों कि ताकत को लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पहचानो अपनी रुचियों कि ताकत को। बच्चों में रुचि पैदा करने के असरदार उपाय और मनोवैज्ञानिकों की राय।( identify your intrest power)

चित्र
प्रेरणा डायरी (ब्लॉग) www.prernadayari.com   पहचानो अपनी रुचियां की ताकत को। dentify the power of interest)                 प्रेरणा डायरी ब्लॉग  -- "छात्रों का हमसफर " प्रेरणा डायरी ब्लॉग  कि आज 22 वी पोस्ट में आप सभी मित्रों का हार्दिक स्वागत। दोस्तों, रूचियों के बारे में मेरी एक स्पष्ट और आजमायी हुई बात है कि -"हमारी रुचियाँ ही हमारा निर्माण करती है, हमें इनकी ताकत को नजरंदाज नही करना चाहिए।" यदि आपने अपने करियर का चुनाव करते समय, विषयों का चयन करते समय, अपनी रुचियां को विशेष महत्व दिया है तो निश्चित तौर पर आपको कामयाबी मिलने के चांस ज्यादा है। मैं यहां पर 'कामयाबी' शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूं, न कि 'सफलता'। सफलता और कामयाबी में अंतर है। सफलता से भी आगे की चीज का नाम है - 'कामयाबी'। और कामयाबी इंसान को तब हासिल होती है, जब वह उन कामों को करता है जिनमें उसकी रुचि होती है।अच्छी रुचियां/आदत हमारा उत्तम/उमदा निर्माण करती हैं, जबकी बुरी रुचिया अर्थात 'बेड हैबिट्स' हमारा विनाश करती है। हमारा आज का  ये  प्...