संदेश

छात्रों के लिए नवरात्र की 9 शक्तियां और 9 प्रेरणादायक और ऊर्जावान उपाय। लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छात्रों के लिए नवरात्रों की 9 शक्ति और 9 ऐसे उपाय जो उन्हें प्रेरणा देकर जीवन को नई ऊर्जा और उमंग से भर देंगे।

चित्र
प्रेरणा डायरी (ब्लॉग ) हिंडौन सिटी, राजस्थान, भारत सबसे पहले प्रेरणा डायरी के पाठकों, राजस्थान वासियो और समस्त भारत वासियों को नवरात्र के शुद्ध, पावन, ओर बलदाई पर्व कि हार्दिक शुभकामनाएं। हर साल आने वाला नवरात्र पर्व केवल मां दुर्गा की आराधना का समय नहीं है बल्कि आत्म चिंतन और सामाजिक परिवर्तन की प्रेरणा का अवसर भी है। मां दुर्गा के नौ रूपों जिन्हें हम "नवदुर्गा" कहते हैं, हर दिन एक नई चेतना, और सामाजिक संदेश लेकर आते हैं। आज की आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि कैसे नवरात्रों के यह 9 दिन आज के समाज में व्याप्त चुनौतियों से निपटने के लिए मार्गदर्शन कर सकते हैं। और इन नौ दिनों में, छात्र कैसे अपने जीवन को 9 शक्ति और उपायों से परिपूर्ण कर ऊर्जावान और शक्ति संग्रह कर सकते हैं। नवरात्र 9 दिनों का वह काल होता है जिसमें शक्तियां जागृत होती हैं और मनुष्य आध्यात्मिक तथा अपने स्रोतों की ओर लौटता है।आयुर्वेद और हमारे बहुत से धर्म शास्त्रों में हमारे पूरे जीवन को सत्तू, राजत, और तमस तीन गुणो से निर्मित माना जाता है। नवरात्रि का काल वह समय है जो मन की पूजा के द्वारा इन तीनों गुण...