संदेश

स्टूडेंट हेल्थ -- कैसे बच्चे स्टूडेंट सर्दी बुखार और निमोनिया से..? लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्टूडेंट हेल्थ - कैसे बचें स्टूडेंट सर्दी, बुखार ओर निमोनिया से..?

चित्र
प्रेरणा डायरी (ब्लॉग ) www.prernadayari.com टोड़ाभीम, राजस्थान - 321610  प्रेरणा डायरी की एक और बेहतरीन पोस्ट में आप सभी दोस्तों का स्वागत है।  सर्दियों का मौसम दस्तक दे रहा है। सर्दी हो गई है..?जुखाम हुआ है..? ऐसा करो कि दो दिन आराम कर लो तीसरे दिन अपने आप सही हो जाएगा। सर्दी के लिए भी क्या दवा लेना..! ऐसा ही सुना होगा ना आपने जब आपको जुकाम खांसी बुखार या हरारत महसूस होती है। इन छूट मुठ परेशानियों पर हम अधिक ध्यान नहीं देते पर ऐसा करना भविष्य में कई समस्याओं को जन्म देता है यह समस्याएं हर उम्र में हो सकती हैं लेकिन खास खतरा छात्र, शिशु और बुजुर्गों के लिए है। क्योंकि सामान्य दिखने वाला जुकाम और बुखार उलझती सांसों वाला निमोनिया भी हो सकता है विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार 2017 में विश्व में निमोनिया के कारण 5 वर्ष से कम आयु के 8 लाख से अधिक बच्चों की मृत्यु हुई थी। इतना ही नहीं यह वयस्कों के लिए भी हल्की से लेकर जानलेवा बीमारी तक का कारण बन सकता है।  आखिर क्या है निमोनिया  -  निमोनिया एक तरह का तीव्र स्वसन संक्रमण है जो आमतौर पर वायरल या बैक्टीरिया के...