जे. ई. ई. मेन 2025... बदलाव के साथ कैसे करें तैयारी..?

     प्रेरणा डायरी ब्लॉग -- सफलता की और कदम 

प्रेरणा डायरी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जे ई ई मैन एग्जाम 2024 के लिए काफी पहले सिलेबस जारी कर दिया। टेस्टिंग एजेंसी ने फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ के कई टॉपिक हटाए हैं इससे स्टूडेंट को राहत मिली है। दो चरणों में होने वाली परीक्षा के सेक्शन -1 फर्स्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए काफी समय बीत गया है तैयारी करने वाले कैंडिडेट पोर्टल पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  प्रेरणा डायरी के आज के आर्टिकल में जानिए सिलेबस के किस विषय से कौन से टॉपिक हटाए गए हैं और तैयारी और तैयारी करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें...

 कौन-कौन से टॉपिक हटाए गए हैं --

 फिजिक्स इस विषय से कई टॉपिक हटाए गए हैं इसमें -- रोलिंग मोशन. डॉपलर इफेक्ट अर्थ मेग्नेटिज्म, साइक्लोट्रॉन रेडियोएक्टिविटी, डंपिंग एंड फ़ोर्सड ऑक्सीडेशन, कम्युनिकेशन एंड ट्रांजिस्टर और पोटेंशियोमीटर शामिल है।

 केमिस्ट्री -- केमिस्ट्री में हटाए गए टॉपिक में गैसेस स्टेटस सॉलिड स्टेटस पर फेस केमिस्ट्री हाइड्रोजन एस ब्लॉक एनवायरमेंटल केमेस्ट्री पॉलीमर केमेस्ट्री एंड एवरीडे लाइफ शामिल है।

 मैथमेटिक्स -- सालों से गणित का हिस्सा रहे टॉपिक को सिलेबस से हटाया गया है इसमें लीनियर इक्वेशन, बिनोमियल को एफिशिएंट, बरनौली ट्रायल्स, स्कॉलर वेब वेक्टर ट्रिपल प्रोडक्ट शामिल है।

 नई बदलाव के साथ ध्यान रखने वाली बात है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में 2024 सिलेबस से तीनों विषयों के कुछ टॉपिक कम कर दिए गए हैं लेकिन अगले चरण के लिए होने वाली परीक्षा में सिलेबस के लिए टॉपिक अभी भी शामिल हैं।


 डाउट क्लियर करें ---

 परीक्षा एक्सपर्ट के अनुसार तैयारी के दौरान अक्सर कई ऐसे टॉपिक सामने आते हैं जो आसानी से समझ में नहीं आते हैं। या उनमें कोई कंफ्यूजन हो जाता है ऐसे में उन डाउट को जल्दी से जल्दी दूर करने की कोशिश करें, इसके बाद में सॉल्व करने के लिए बचाकर रखें इस तरह आपको तैयारी करने में एक अलग ही आनंद महसूस होगा और डाउट को बाद में क्लियर करने का बोझ मन में नहीं रहेगा।


ऑफिशल वेबसाइट --


 परीक्षा की तैयारी एवं इससे संबंधित जुड़ी हुई हर पहलू पर जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम के पैटर्न को समझे इससे सही रणनीति बनाने में भी मदद मिलेगी --

Jeemain.nta.ac.इन वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।


 11th और 12th का सिलेबस इंपॉर्टेंट --


 विशेषज्ञों के अनुसार जी की परीक्षा में करीब 45 फ़ीसदी सवाल 11th क्लास से जबकि 55 फ़ीसदी सवाल 12th के पाठ्यक्रम से जुड़े होते हैं इसलिए इन दोनों पर फोकस करना बेहद जरूरी है ऐसे स्टूडेंट जो भविष्य में जी की परीक्षा देने के बारे में सोच रहे हैं उन्हें भी 11th और 12th के फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ के सिलेबस को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि जी की तैयारी आसान हो सके इस तरह वह कम समय में भी तैयारी को बेहतर बना पाएंगे और सफलता हासिल कर पाएंगे



मॉक टेस्ट दें  --

 तैयारी को पूरा करने के साथ मॉक टेस्ट और इस परीक्षा से जुड़े पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर को हल करने की आदत डालें इन्हें हल करने से यह समझ पाएंगे की तैयारी का स्तर कैसा है इसकी मदद से कैंडिडेट को पता चल पाएगा कि किस टॉपिक पर पकड़ मजबूत है और किस टॉपिक पर अभी और मेहनत करने की जरूरत है। यही वजह है कि विशेषज्ञ हर कैंडिडेट को मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर को अनिवार्य तौर पर हल करने की सलाह देते हैं इसके अतिरिक्त परीक्षा के समय दिमाग में आने वाले नकारात्मक विचारों को रोकें।


 तैयारी से पहले याद रखें --


 एक्सपर्ट कहते हैं की परीक्षा की तैयारी से पहले उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम के पैटर्न को समझें। इसे समझ पाएंगे की तैयारी की रणनीति कैसी बनानी है परीक्षा अप्रैल में होगी इसे ध्यान में रखते हुए अपडेट सिलेबस के साथ तैयारी को 20 दिन पहले ही पूरा कर लें। परीक्षा से 20 दिन पहले का समय रिवीजन और मॉक टेस्ट के लिए सबसे बेहतर माना जाता है यह तैयारी के स्तर को समझने में मदद करता है। 


ब्लॉग - प्रेरणा डायरी।

वेबसाइट -- prernadayari.com

राइटर और चीफ एडिटर प्रेरणा डायरी ब्लॉग -- केदार लाल ( सिंह साहब )

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रेरणा ( मोटिवेशन ) क्या होता है ...? और क्यु जरुरी हैं...?

नए रास्ते सब..तेरे वास्ते बस...मेरे हमनशी ओ मेरे हमसफ़र ( प्रेरणा डायरी के रोमांटिक और प्रेरणादायक सोंग - 1)

प्रेरित रहने के 7अचूक उपाय - 2025

50 छोटी-छोटी प्रेरणादायक कहानियाँ - ( short motivational storyies) बच्चों के लिए छोटी -छोटी प्रेरणादायक कहानियां..। शिक्षाप्रद कहानियां।

क्या है प्रेरणा डायरी ब्लॉग..? यह स्टूडेंटस में इतना पॉपुलर क्यों है..?

क्या एक इंसान के लिए सब कुछ सम्भव है..?

जीवन बदलने की थेरेपी - सकारात्मक सोच