संदेश

जून 30, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सवालों और संदेहो के घेरे में क्यों है नीट परीक्षा -2024। एनटीए ने भी माना... गड़बड़ी हुई... अब क्या....??

चित्र
प्रेरणा डायरी। टुड़ावली, राजस्थान, भारत। 13/06/2024, 4:11 PM  उठने लगी है नीट परीक्षा निरस्त करने की मांग-  नीट यूजी 2024 के परिणाम में खामियों पर एनडीए की ओर से दो बार स्पष्टीकरण देने के बावजूद कोटा समेत देश भर में नीट परीक्षा निरस्त करने की मांग जोर पकड़ रही है। कोटा समेत कई शहरों के छात्रों ने मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेज कर परीक्षा को निरस्त करने की मांग की है। NTA की ओर से 5 मई को नीट यूजी परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया था उसका पेपर 4 मई को रात को लीक हो गया और काफी लोगों के पास इसकी प्रतिलिपि है। उसके बाद इस पेपर का रिजल्ट जारी किया गया।     www.prernadayari.com  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के स्पष्टीकरण के अनुसार 1563 विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान व्यवधान उत्पन्न होने के कारण नष्ट हुए समय को कंपनसेंट करने के लिए ग्रेस अंक दिए गए। इन ग्रेस अंकों के कारण 6 से 8 अतिरिक्त विद्यार्थियों को 720 में से 720 अंक प्राप्त हुए।  इसी के चलते विवाद उठने लगे और परीक्षा संदेशों के घेरे में आ गई है।   NTA से जवाब तलब -  देश भर ...