जे. ई. ई. मेन 2025... बदलाव के साथ कैसे करें तैयारी..?
प्रेरणा डायरी ब्लॉग -- सफलता की और कदम प्रेरणा डायरी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जे ई ई मैन एग्जाम 2024 के लिए काफी पहले सिलेबस जारी कर दिया। टेस्टिंग एजेंसी ने फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ के कई टॉपिक हटाए हैं इससे स्टूडेंट को राहत मिली है। दो चरणों में होने वाली परीक्षा के सेक्शन -1 फर्स्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए काफी समय बीत गया है तैयारी करने वाले कैंडिडेट पोर्टल पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रेरणा डायरी के आज के आर्टिकल में जानिए सिलेबस के किस विषय से कौन से टॉपिक हटाए गए हैं और तैयारी और तैयारी करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें... कौन-कौन से टॉपिक हटाए गए हैं -- फिजिक्स इस विषय से कई टॉपिक हटाए गए हैं इसमें -- रोलिंग मोशन. डॉपलर इफेक्ट अर्थ मेग्नेटिज्म, साइक्लोट्रॉन रेडियोएक्टिविटी, डंपिंग एंड फ़ोर्सड ऑक्सीडेशन, कम्युनिकेशन एंड ट्रांजिस्टर और पोटेंशियोमीटर शामिल है। केमिस्ट्री -- केमिस्ट्री में हटाए गए टॉपिक में गैसेस स्टेटस सॉलिड स्टेटस पर फेस केमिस्ट्री हाइड्रोजन एस ब्लॉक एनवायरमेंटल केमेस्ट्री पॉलीमर क...