संदेश

प्रेरणा के प्रकार और स्रोत ( kinds & sources of motivation) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रेरणा के प्रकार और स्रोत

चित्र
Date 1 july 2023 Hindaun, Rajasthan दोस्तों, नमस्कार। प्रेरणा डायरी   कि  17 वी पोस्ट, motivation के प्रकार और स्रोत पर आधारित है। यह जानना भी बेहद जरुरी है कि   प्रेरणा   कितने प्रकार की होती है..? और इसके स्रोत कौन कौन से है..? अर्थात किन साधनों के दुवारा हम इसे प्राप्त कर सकते है।  प्रेरणा के प्रकार (KINDS OF MOTIVATION)  प्रेरणा दो प्रकार की होती है- (1) सकारात्मक, या आंतरिक।  (2) नकारात्मक या बाहिय्।  1. सकारात्मक प्रेरणा :-  (Positive Motivation)-इस प्रेरणा में बालक किसी कार्य को अपनी स्वयं की इच्छा से करता है। इस कार्य को करने से उसे सुख और सन्तोष प्राप्त होता है। शिक्षक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन और स्थितियों का निर्माण करके बालक को साकारात्मक प्रेरणा प्रदान करता है। इस प्रेरणा को आन्तरिक प्रेरणा (Instrinsic Motivation) भी कहते हैं।  2. नकारात्मक प्रेरणा :---  (Negative Motivation)—इस प्रेरणा में बालक किसी कार्य को अपनी स्वयं की इच्छा से न करके, किसी दूसरे की इच्छा या बाह्य प्रभाव के कारण करता है...