About Us Page - प्रेरणा डायरी ब्लॉग और राइटर के बारे में।
www.prernadayari.com
प्रेरणा डायरी ब्लॉग
ब्लॉग नाम - प्रेरणा डायरी ब्लॉग, (परीक्षा की तैयारी)
ब्लॉग लिंक - www.prenadayari.com
राइटर - केदार लाल % श्री रामकिशन गुर्जर, चीफ एडिटर प्रेरणा डायरी ब्लॉग।
क्वालिफिकेशन - BA, MA, Bed, MBA, BJMC (पत्रकारिता )
स्थाई पता ( ब्लॉग ऑफिस एवं लेखक) -
(अड्रेस ) - विलेज-टुडावली, पोस्ट -पारला, तहसील टोडाभीम, जिला -करौली, राजस्थान -321610, भारत।
रूचियां - लिखना, पढ़ना, मनपसंद स्थान पर घूमना, फिल्म देखना, मनपसंद गाने सुना, प्रेरणा ब्लॉग में आर्टिकल लिखना,लोंग ड्राइव पर जाना,टीवी पर डिबेट देखना,
Email - lalkedar04@gmail.com
फ़ोन नंबर - 91+ 8079020714
जिला - करौली ( नया - गंगापुर सिटी )
राज्य - राजस्थान।
देश - - भारत
लेखक के अन्य कार्य ( पेशा ) - कंटेंट क्रिएटर, फ्रीलांसर, टीचर, स्वतंत्र पत्रकार, लेखक, ब्लॉग राइटर,
ओनर ऐड्रेस-
विलेज -- टुड़ावली,टोड़ाभीम,करौली,राजस्थान,भारत।
ब्लॉग का उद्देश्य --
छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए तैयार करना,
छात्र और युवाओं को प्रेरणा देना, प्रतियोगी परीक्षाओं की सूचना देना, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को मार्गदर्शन देना, छात्रों को प्रेरित करना। लक्ष्य सफलता और कामयाबी तथा सकारात्मक सोच जैसे मुद्दों पर छात्रों के साथ विचार विमर्श करना, महापुरुषों के अभिप्रेरक संदेश और मोटिवेशनल कोट्स प्रकाशित करना, प्रेरणादायक कहानियां प्रकाशित करना आदी। मैं संछिप्त में "प्रेरणा डायरी ब्लॉग" के बारे में यह कह सकता हूं कि "यह ब्लॉग छात्रों के लिए पूर्ण रूप से समर्पित ब्लॉग है"। छात्रों से जुड़े हर पहलू पर अपने मौलिक और यूनिक आर्टिकल प्रकाशित करेगा। प्रेरणा डायरी के आर्टिकल "ह्यूमन बेस्ड आर्टिकल" है। मैं ब्लॉग राइटर होने के नाते यह कहना चाउंगा कि छात्रों से जुड़े विषयों पर रिसर्च करने के बाद ही फ्रेश कंटेंट लिखा जाता है।
ब्लॉग का कंटेंट--
इस ब्लॉग में लिखा जाने वाला कंटेंट ह्यूमन बेस्ड है। मैं खुद ( केदार लाल ) पूरे अनुसन्धान के बाद कन्टेट तैयार करता हूँ। साथ ही साथ अपने यूनिक और मौलिक आर्टिकल पब्लिश किये जाते है। "प्रेरणा डायरी ब्लॉग"का लेखक और ऑनर होते के नाते मैं इस बात का वादा करता हूं कि छात्रों को प्रेरणा देने वाले और परीक्षा में उनको मदद पहुंचाने वाले आर्टिकल ही पब्लिश होंगे। छात्रों से जुड़ी समस्याओं पर इस ब्लॉक के जरिए चर्चा होगी। हम गूगल, ब्लॉगर,और ऐडसेंस इंडिया की नीतियों का भी पालन करेंगे। प्रेरणा डायरी ब्लॉग (prernadayari.com) ईमानदारी के साथ बेहतरीन कंटेंट अपने उपयोगकर्ताओं तक पहुंचती रहेगी। इस बात का प्रेरणा डायरी आपसे वादा करती है।
केदार लाल ( Kedar Lal )
(चीफ एडिटर प्रेरणा डायरी )
स्थाई पता ( ब्लॉग ऑफिस और लेखक )
गाँव - टुडावली,पोस्ट -पारला,तहसील-टोडाभीम, जिला - करौली,राज्य राजस्थान।
PIN CODE - 321610, भारत।
फोटो - प्रेरणा डायरी ब्लॉग के लेखक एवं चीफ एडिटर केदार लाल ( सिंह साब )
"प्रेरणा डायरी ब्लॉग -- आपकी उम्मीदों कि उड़ान।"
प्रेरणा डायरी ब्लॉग के हेडक्वार्टर एवं ऑफिस के - फोटो
प्रेरणा डायरी के चीफ एडिटर केदार लाल( सिंह साब ) के निवास स्थान भी यही है।
फोटो - प्रेरणा डायरी ब्लॉग का दफ़्तर।
विलेज - टुड़ावली, टोड़ाभीम, राजस्थान - 321610, भारत।
फोटो - प्रेरणा डायरी ब्लॉग के हेड क्वार्टर का फोटो।
टिप्पणियाँ