माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान - 12वीं के घोषित परिणामों का मूल्यांकन।
टुड़ावली, राजस्थान, भारत।
प्रेरणा डायरी
दोस्तों, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं के वाणिज्य कला एवं विज्ञान वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय के नतीजे घोषित कर दिए। बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने परिणाम जारी किए। आईये इन परिणाम पर कुछ चर्चा करते हैं कि इनमें क्या खास रहा..?
सभी वर्गों में बेटियां अव्वल -
तीनों संख्याओं में फिर एक बार बेटियां अव्वल रही है। विज्ञान संकाय का परिणाम 97.73 कॉमर्स का परिणाम 98.95 तथा कला संकाय का परिणाम 96 पॉइंट 88% रहा। बोर्ड ने नए बने जिलों का भी अलग से परिणाम घोषित किया इस तरह से इस बार 50 जिलों के आधार पर परिणाम घोषित किया गया है। पिछले साल 12वीं वणिज्य और विज्ञान का परिणाम एक साथ जारी किया गया था।
परिणाम में बढ़ोतरी -
विज्ञान वर्ग का परिणाम 96.53 रहा था पिछले साल के मुकाबले विज्ञान वर्ग के परिणाम में 1 पॉइंट 20% की बढ़ोतरी हुई है। वाणिज्य में पिछले साल 97.53 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे इस बार कॉमर्स के नतीजे में एक पॉइंट 42% की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह कला वर्ग का पिछले साल परिणाम 92.35 प्रतिशत रहा था इस बार कला वर्ग के परिणाम में 4.53 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. बोर्ड ने पहली बार विद्यार्थियों के परिणाम और मार्कशीट में अन्य दस्तावेज डिजिलॉकर में भी अपलोड किए हैं विद्यार्थी इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
इस बार करौली जिले का विज्ञान संकाय का कल परीक्षा परिणाम 97 पॉइंट 88 फीस दे रहा है जबकि कलवार का परीक्षा परिणाम 94 पॉइंट 80% रहा इसी प्रकार वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम 93 पॉइंट 42 फीसदी रहा। तू वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम 94 पॉइंट 19 फीसदी रहा है।
राजस्थान के करौली जिले में परिणाम कैसा रहा...?
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को घोषित किए गए 12वीं कक्षा के विज्ञान वाणिज्य और कला संकाय के नतीजे घोषित हुए। तीनों ही संज्ञा के नतीजे में कुल परीक्षा परिणाम में गत वर्ष के मुकाबले थोड़ी बढ़ोतरी हुई है।
वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम -
करौली जिले में इस बार वरिष्ठ उपाध्याय में कुल 86 परीक्षार्थी शामिल हुए इनमें से 78 छात्र और आठ छात्र शामिल रहे। इनमें तीन छात्र प्रथम श्रेणी चार छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए और छात्रों का परिणाम 87 पॉइंट 50 फीस दे रहा। वहीं श्रेणीवार छात्राओ का परिणाम देखें तो प्रथम श्रेणी में 41 छात्रा, द्वितीय श्रेणी में 27 में तृतीय श्रेणी में 6 छात्राये उत्तीर्ण हुई है, जिनका परीक्षा परिणाम 94 पॉइंट 87 फ़ीसदी रहा इस प्रकार वरिष्ठ उपाध्याय का जिले में कुल 94 पॉइंट 19 प्रतिशत परिणाम रहा।
करौली जिले के पिछले 7 वर्ष के परीक्षा परिणाम पर एक नजर --
12वीं विज्ञान संकाय
वर्ष परिणाम
2017-18 86.03
2018-19 94.65
2019-20 90.72
2020-21 99.55
2021-22 96.42
2022-23 95.61
2023-24 97.88
टिप्पणियाँ