छात्रों के लिए APJ अब्दुल कलाम के सबसे अच्छे और ताकत वर motivtional quotes/ thought.. अभी पढ़े

Date-- 16/06/23

Rajasthan, India🇮🇳

दोस्तो हम अपनी जिन्दगी में सफलता हासिल करने के लिए अनेक महान लोगों को अपना आदर्श मानकर उनसे प्रेरणा  motivation  प्राप्त करते है। उनकी बाते और उनके आदर्श और विचारों को ग्रहण कर अपने भविष्य को  सुरक्षित और सफल बनाने का प्रयतन करते हैंl  दोस्तो जिन महान भारतीय शखसियतों से हम प्रेरणा (motivation) प्राप्त करते हैं,  उनमे API अब्दुल कलाम साहब का स्थान सर्वोपरी है क्योंकि उनके प्रेरणादायी ( motivational) विचारों के केन्द्र में छात्र व युवा ही मुख्य रूप से थे l परमाणु बम के जनक, महान विचारक और लेखक ,भारत रत्न, मशहूर वैज्ञानिक अब्दुल कलाम के कार्यों से पूरी दुनियाँ परिचित है। कलाम ने आधुनिक शक्तिशाली खुशहाल और प्रगतिशील भारत का सपना देखा l बेहद गरीब परिवार से तालुख रखने के बावजूद अब्दुल कलाम ने परिस्थतियों का डटकर मुकाबला किया और पूरी दुनियाँ के लिए अनुकरणीय बने। देश को पहली बैलिस्टिक मिसाइल दी। परमाणु बम अनेक राकेट तथा उपग्रह दिये। कलाम साहब का सादा जीवन उच्च विचार युवाओं और छात्रों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत   रहे है |इनके पिता नाव किराये पर देने और बेचने का कार्य किया करते थे । माता असिमा एक गृहिणी थी lअब्दुल कलाम कुल पाँचभाई बहिन थे । 

जब कलाम साहब का जन्म हुआ, उस वक्त इनका परिवार गरीबी से जूझ रहा था । ऐसी स्थिति में कलाम साहब बचपन से ही अखबार बेचकर परिवार का आर्थिक सहयोग करते थे l 

अपनी प्राराम्भक शिक्षा के बाद 1954 में भौतिक विज्ञान से Bsc कि डिग्री प्राप्त की । वे पायलेट बनना चाहते थे, परन्तु असफल रहे। इसके बाद उन्होंने रॉकेट प्रोजेक्ट पर कार्य किया और आश्चर्य जनक सफलता, आर्जित की । कलाम ने अपनी जीवन में चनौतियो का जमकर सामना किया | 1969 में वो ISRO में शामिल हुए। 1970-80 दसक में वो अपने कार्यों कि सफलता के कारण देश के प्रसिद्ध  वैज्ञानिक बन गये | 

आज motivational डायरी कि 13वी पोस्ट Dr. Kalam sahab के प्रेरणादायक विचारों से संज़ी हुई है l आईये पढ़ना शुरू करे, पर धयान रहे ये आपको जल्दबाजी मे नहीं बल्कि धीरे धीरे, समझकर, एकाग्रता के साथ पढ़ने है l कुछ देर आँख बंद करके सान्त मन  से इन के बारे मे सोचना है, तभी आप अधिक से अधिक लाभ उठा सकन्गे l आपकी इच्छा होगी इन विचारों को अपने जीवन में उतारने की ll  


Kalam sahab के महान, क्रांतिकारी प्रेरणादायक विचार :-------


1 .  युवाओं को मेरा संदेश है कि कुछ अलग तरीके से सोचें, कुछ नया करने का प्रयत्न करें हमेशा अपना रास्ता खुद बनाए और उसे हासिल करें जो असम्भव है 


 2 . एक अच्छी पुस्तक हजार मित्रों के बराबर होती है। जबकि एक अच्छा मित्र एक पूरी पुस्कालय के बराबर होता है। 

  

3.  शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो एक व्यक्ति के चरित्र, क्षमता और भविष्य को आकार देता है। अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते है तो यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान होगा 

4.  अगर तुम सूरज कि तरह चमकना चाहते हो, तो पहले सूरज कि तरह जलना सीखों ॥ 


5. सपने वो नही जो आप नींद में देखे । सपने वो है जो आपको नींद ही नही आने दें । l 


6.  आइये हम अपने आज का बलिदान कर दे ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके ।। 

  7. इंसान को कठनाइयों कि आवश्यकता होती है क्योकि जीवन का आनन्द उठाने के लिए ये जरूरी है। 

 8. आप तब तक मेहनत करना मत छोड़ो जब तक कि आप




दुनिया का महांतम motivational

                        व्यक्तित्व



अपनी तय की हुई जगह पर ना पहुँच जाओ ।।  


9 .  जीवन में एक गोल बनाओ, लगातार ज्ञान लेते रहो। कड़ी मेहनत और महान जीवन के लिए दृढ़ विश्वास रखो। 


10. अगर आप अपना भविस्य नहीं बदल सकते तो आप अपनी आदतें बदलो और फिर निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भविस्य बदल देंगी ll 


11. अपनी पहली सफ़लता केबाद विश्वास मत करो क्युकी अगर आप दूसरी बार असफल हो गए, तो बहुत से होठ ये कहने के एन्तजर मै होंगे की आपकी पहली सफ़लता मात्र एक थी ll 


अगर आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते तो आप अपनी आदते बदलों औरे निश्चित रूप से आपकी आदते आपका भविष्य बदल 


13. जिन्दगी और समय, विश्व के दो सबसे बड़े अध्यापक है, जिन्दगी हमें समय का सही उपयोग करना सिखाती है जबकि समय हमें जिन्दगी कि उपयोगिता बताता है । 


  14 .  जिस दिन हमारे सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाए उस दिन मान लीजिए कि आप कामयाब हो गये है। 

 15 .  इंतजार करने वालों को उतना ही हासिल होता है। जितना कि कोशिस करने वाले छोड़ देते है।


अगर आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते तो आप अपनी आदते बदलों औरे निश्चित रूप से आपकी आदते आपका भविष्य बदल 


13. जिन्दगी और समय, विश्व के दो सबसे बड़े अध्यापक है, जिन्दगी हमें समय का सही उपयोग करना सिखाती है जबकि समय हमें जिन्दगी कि उपयोगिता बताता है । 


15. हर सुबह उठकर ये 5 बाते अपने आप से बोलो

1. मैं ये कर सकता/सकती हू

2. मैं सबसे अच्छा/अच्छी हु

3. ईस्वर् मेरे साथ है 

4. मैं जीतने के लिए बना हु

5. आज का दिन मेरा है और मैं हर दिन को यादगार बना दूंगा ll  


17. मैं हमेसा सकारात्मक रहता हूँ, nakaratmakta जैसी कोई चीज मेरे लिए नहीं है


18. आत्म विश्वास और कड़ी मेहनत, विफलता नामक बीमारी को मारने के लिए सबसे अच्छी दवा है ll 


19. एक टीचर बनने के लिए तीन बाते सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होतीं हैं  ---  गयान, जुनून, और करुणा ll  


20.  आपने देखा होगा कि ईस्वर् केवल उनकी मदद करता है जो, कड़ी मेहनत करते है l यह सिद्धांत बहुत ही एस्पट है ll 


21. देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लास रूम कि आख़िरी बेंचों पर मिलता है ll 


22. हर कस्ट एक सबक देता है और हर सबक इंसान कि जिन्दगी को बदलने मे, अहम भूमिका निभाते हैं ll  


23. सपने तब सच होंगे जब आप पहले सपने देखन्गे, बड़े सपने देखो और उन्हे पूरा करो ll  


24. शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत होनी चाहिए चाहे वो हिमालय का शिखर हो या आपके पेशे का ll 


25. जब तक लड़ना मत छोड़ो, तब तक आप अपनी तय की हुई जगह तक ना पहुँच जाओ, जिन्दगी में एक लक्ष्य रखो, लगातार ज्ञान प्राप्त करो, कड़ी मेहनत करो, और महान जीवन प्राप्त करने के लिए तैयार रहो ll  


26. उत्कृष्ठ ता अचानक नहीं आती ये निरंतर चलने वाली प्र क्रिया है ll


27. अधूरे मन से मिली सफलता कड़वाहट पैदा करती है ll


28 जो अपने दिल से काम नही करते वो हासिल तो बहुत कुछ करते है पर सिर्फ खोखली चीजेंll


29 जब तक आप दुनिया के सामने खड़े नही होंगे कोई आपकी इज्जत नही करेगा दुनिया में केवल ताकत ही ताकत का सम्मान करती हैll


30 हम केवल तभी याद किये जाएगे, जब हम हमारी युवा पीढी को एक समृद्ध और सुरक्षित भारत दे ll


31 छोटी उम्र में आप अधिक आशावादी और कल्पनाशील होते है, आप में पूर्वाग्रह भी कम होता है l


दोस्तों kalam ji के motivational quotes हमारे लिए इसलिए भी महत्व पूर्ण हो जाते है क्युकी वो छात्रों को बहुत प्यार करते थे l उनको भारत ही नहीं पूरी दुनिया में कामयाब होते हुए देखना चाहते थे l वो सबसे जय्दा school, college, और universityo के स्टूडेंट से मिलते और अब को कहते "" बड़े सपने देखो, खुली आँखों से देखो, और दिन रात पूरा करने मैं जुटे रहो llतो  आइये दोस्तों - ऐसी प्रेरणादायी शक्सियत  के संदेशों को आगे और पढ़ते है । पढ़ते है... और समझते है उनके मर्म" को ll


32 . अगर मेहनत करना सीख गये तो जीतना भी सीख जाओगे ll


33 . जिन्दगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो या तो जीत मिलेगी, और हार "गये तो सीख मिलेगी ll  


      क्या मतलब है-.....Birthday का ?? 


 मित्रों  इस सवाल का जवाब BBC World के एक कार्यक्रम में APJ kalam ने दिया |कहते  है यह जवाब दुनियाँ के खूबसूरत जवाबों में गिना जाता है। इस सवाल का जबाब देते हुए उन्होंने कहा"" Birthday आपकी जिन्दगी का एमात्र वो दिन है जब आपके रोने की आवाज सुनते ही आपकी मां मुस्कुरा उठती है, इस के बाद कभी जिन्दगी मे वो दिन नहीं आता की औलाद के रोने पर मां मुस्कुराये ll  


34. सफ़लता के लिए क्रियतिविटी सबसे जरूरी है और pramari टाइम वो time है, jab एक टीचर अपने बच्चो मैं, क्रिएटिविटी ला सकते हैं ll  

 

36 . असली सुंदरता चहरे पर नहीं, दिल मैं होतीं है ll


37. छोटा लक्ष्य अपराध है, लक्ष्य महान होना चाहिए ll 


38 . अगर मेहनत करना सीख गये, तो जीतना भी सीख जाओगे ll  


39. खुश रहने का बस एक ही मंत्र है l उम्मीद खुद से रखो किसी और से नहीं ll  


40. अच्छा जीवन जीने के दो नियम-- 

A. असफलता मैं उदासीनता नहीं, और

B. सफ़लता मैं अहंकार नहीं ll  


41. बारिश के दोरान सारे पक्षी आसरे की तलाश करते हैं, लेकिन बाज बादलों से उपर उडकर, बादलों को ही अवॉएड् कर देता है l समस्या कॉमन  है पर आपका एटीट्यूड इसमें difference पैदा कर देता है ll 


42. असली सिक्छा एक इंसान की गरिमा को बढाती है, और उसके सुवाभिमान मे वृधि करती है ll  


43. चलिए एक लीडर को परिभाषित करते हैं--- उसमे एक विजन और पैस्सन होना चाहिए, और उसे किसी समस्या से डरना नहीं चाहिये बल्कि उसे पता होना चाहिए की उसे हराना कैसे है l 


 44 . सिक्सा विदो को छात्रों के बीच रचनात्मकता, उधम सीलता और नेत्रत्व छमता का निर्मांड् करना चाहिए, और उनका रोल मॉडल बनना चाहिए ll  


45 . एक समझदार बुजुर्ग कि मौत का मतलब होता है  -  एक बहुत बड़ी libery का जलकर खाक हो जाना ll  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रेरणा ( मोटिवेशन ) क्या होता है ...? और क्यु जरुरी हैं...?

नए रास्ते सब..तेरे वास्ते बस...मेरे हमनशी ओ मेरे हमसफ़र ( प्रेरणा डायरी के रोमांटिक और प्रेरणादायक सोंग - 1)

प्रेरित रहने के 7अचूक उपाय - 2025

50 छोटी-छोटी प्रेरणादायक कहानियाँ - ( short motivational storyies) बच्चों के लिए छोटी -छोटी प्रेरणादायक कहानियां..। शिक्षाप्रद कहानियां।

क्या है प्रेरणा डायरी ब्लॉग..? यह स्टूडेंटस में इतना पॉपुलर क्यों है..?

क्या एक इंसान के लिए सब कुछ सम्भव है..?

जीवन बदलने की थेरेपी - सकारात्मक सोच