कैसे करें बोर्ड परीक्षा 2025 कि तैयारी..?
प्रेरणा डायरी (ब्लॉग ) https://www.prernadayari.com प्रेरणा डायरी ब्लॉग - "उम्मीदो की उड़ान " परिवार का माहौल तनाव मुक्त रखें - बोर्ड की परीक्षाएं कुछ समय बाद शुरू होने वाली हैं, जिसका तनाव आज के समय सिर्फ ब्रच्चे ही नहीं ले रहे, बल्कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चों से ज्यादा माता-पिता उनकी पढ़ाई को लेकर तनाव में रहते हैं। परीक्षा के दौरान माता-पिता को बच्चों की डाइट, परीक्षा में नंबर, उनकी सही देखभाल और भविष्य को लेकर चिंता लगातार बनी रहती है। लेकिन आपका चिंतित रहना और घर में तनावपूर्ण माहोल बच्चे के प्रदर्शन पर खराब असर डाल सकता है। दरअसल, परीक्षा कोई आपदा नहीं है, जो अचानक से परिवार के सामने आ गई हो। इसके लिए सालभर की ही रणनीति होनी चाहिए। परीक्षा में समय माता-पिता को यह ध्यान रखना जरूरी है कि वे स्वयं बच्चे की परीक्षा का तनाव न लें, बल्कि उसे तनावमुक्त ' और सकारात्मक वातावरण दें। मूल्यांकन करते रहें -- हर एक मूल्यॉफन हमें और आगे बढ़ने हमारी क्षमताओं का परीक्षण करने और सफलता प्राप्त क...