संदेश

कैसे तनाव मुक्त रहे स्टूडेंट..? इसमें दोस्तों की क्या अहमियत है..? लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कैसे तनाव मुक्त रहे स्टूडेंट..? इसमें दोस्तों कि क्या अहमियत है...??

चित्र
प्रेरणा डायरी। (www.prernadayari.com ) टुडावली, करौली, राजस्थान -321610 प्रेरणा डायरी -               प्रेरणा डायरी ब्लॉग --   "छात्रों कि ख़ुशहाली"    टेबल ऑफ़ कंटेंट -- 1. तनाव मुक्त रहने में दोस्ती बड़ी मददगार होती है। 2. परीक्षाओं के अनावश्यक डर से दूर रहें। 3. ऐसे दूर करें परीक्षाओं का तनाव। - तनाव हावी न होने दे। - क्या दोस्तों की तैयारी ज्यादा अच्छी है..? - क्या अच्छे मार्क्स आएंगे..? - दोस्त और पेरेंट्स की मदद ले। - योग और एक्सरसाइज करें। 4. बच्चों की जिंदगी सवार सकते हैं टीचर। 5. छात्रों के महत्वपूर्ण सवालों के जवाब। आज के हालातो में परीक्षा एक किला फतह करने जैसा दुष्कर और कठिन कार्य बन गया है। कुछ तो बन गया है और कुछ बना दिया  गया हैं, हम लोगों के द्वारा । जबकि होना यह चाहिए कि, हम सब मिलकर ऐसा वातावरण तैयार करें जिसमें हमारे बच्चे परीक्षा को भय का नहीं खुशी और जश्न के उत्सव कि भांति समझें।  देखा जाए तो परीक्षाएं तनाव मुक्त और भय मुक्त वातावरण में होनी चाहिए । वर्तमान परिवेश में हालात इसके उलट होते जा रह...