RPSC ने 1ग्रेड स्कूल व्याख्याता के पदों में की बढ़ोतरी।

आरपीएससी 1 ग्रेड पद वृद्धि 2026: आरपीएससी स्कूल व्याख्याता भर्ती में पद रिक्त, आयोग ने जारी किया प्रेस नोट

 द्वारा   केदार लाल / (सिंह साहब)

प्रकाशित तिथि: 25  


RPSC 1 ग्रेड पद वृद्धि 2026:

फर्स्ट ग्रेड स्कूल व्याख्याता - राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भारती की जाने वाली और राजस्थान शिक्षा विभाग से जुड़ी हुई यह सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा और पद है। हर विद्यार्थी की लालसा होती है कि वह इस पद को प्राप्त करें। इसमें नाम और पैसा दोनों प्राप्त होते हैं। समय-समय पर राजस्थान लोक सेवा आयोग फर्स्ट ग्रेड की भर्तियां आयोजित करता है जो विभिन्न विषयों के लिए होती है। 

 राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी स्कूल व्याख्याता भर्ती 2025 के लिए आवेदन जारी कर दिया है। इसके लिए आयोग कार्यालय ने रियल प्रेस नोट भी जारी किया है। आयोग द्वारा स्कूल लेक्चरर के रिस्ट्रिक्ट में ग्रुप कर म्युनिसिपल विषयवार पद का विमोचन किया गया है। काफी दिनों से स्कूल व्याख्याता भर्ती के पदों को बढ़ाने के लिए मांग कर रहे थे। अब आयोग ने रिसर्च में ग्रोथ कर विषयवस्तु का प्रकाशन जारी किया है।

आरपीएससी प्रथम श्रेणी पदों में वृद्धि 2026
आरपीएससी प्रथम श्रेणी पदों में वृद्धि 2026


बता दें राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा एआरसी एएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2025 के विभिन्न विषयों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर ऑनलाइन आवेदन करें। आर्क आर्क फर्स्ट ग्रेड भर्ती के लिए आवेदन 14 अगस्त से 12 सितंबर 2025 तक जारी है। आयोग ने विभिन्न विषयों के 3225 रिक्रूटमेंट के लिए मूल मॉड्यूल में भर्ती विज्ञापन जारी किया था। अब आयोग ने किसानों को बड़ी राहत और अपडेट्स दी है।

आरपीएससी प्रथम श्रेणी पदों में वृद्धि 2026 प्रेस विज्ञप्ति- 

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आज जारी प्रेस नोट के अनुसार राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती में 219 पदों की वृद्धि जारी है। अब स्कूल लेक्चरर भर्ती 3225 लेक्चरर की जगह 3444 लेक्चरर के लिए आयोजित की जाएगी। आयोग द्वारा स्कूल लेक्चरर राजनीति विज्ञान विषय के 350 पर भर्ती निकाली गई थी। अब राजनीति विज्ञान विषय के 219 पद बढ़ाये गये हैं। अब राजनीति विज्ञान विषय के कुल 569 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।

आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट: माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए जूनियर एविएशन कोच (स्कूल शिक्षा) के विभिन्न 27 विषयों के अनुसार कुल 3225 भर्ती विज्ञापन संख्या 06/2025-26 दिनांक 17.07.2025 को जारी किया गया था। विज्ञापन के पद क्रम संख्या 08 पर अंकित राजनीति विज्ञान (राजनीति विज्ञान) विषय के कुल समर्थकों की संख्या विभाग द्वारा वृद्धि के आधार पर घोषित विषय के कुल 569 (350+219=569) पर भर्ती होगी।


इसे भी देखें: 

Vitiyfunda.wordpress.Com

वित्तीय फंडा देश दुनिया के युवा एंटरप्रेन्योर को बिजनेस, बचत,और इन्वेस्टमेंट, की जानकारी देने वाली एक बेहतरीन ब्लॉग वेबसाइट है। आप भी इसे पढ़ कर अपने इन्वेस्टमेंट से संबंधित जानकारी में वृद्धि कर सकते हैं.


आरपीएससी प्रथम श्रेणी पदों में वृद्धि 2026: विषयवार विवरण

विषयों के नामकुल पोस्ट
हिंदी710
अंग्रेज़ी307
संस्कृत70
राजस्थानी06
पंजाबी06
उर्दू140
इतिहास170
राजनीति विज्ञान569
भूगोल270
अर्थशास्त्र34
समाज शास्त्र22
लोक प्रशासन02
गृह विज्ञान70
रसायन विज्ञान177
भौतिक विज्ञान94
गणित14
जीवविज्ञान85
व्यापार430
चित्रकला180
संगीत07
व्यायाम शिक्षा73
कोच (एथलेटिक्स)02
कोच (बास्केटबॉल)02
कोच (वॉलीबॉल)01
कोच (हैंडबॉल)01
कोच (कबड्डी)01
कोच (टेबल टेनिस)01
कुल3444

आरपीएससी प्रथम श्रेणी शिक्षक परीक्षा तिथि 2026

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एआरसीएससी स्कूल लेक्चरर एग्जॉम डेट 2026 की घोषणा भी कर दी है। आयोग द्वारा आर्क फोर्स फोर्सेज ग्रेड एग्जाम डेट 2026 का आयोजन 31 मई 2026 से 16 जून 2026 तक विभिन्न पारियों में विषय विनिर्दिष्ट किया गया। आयोग द्वारा राजस्थान स्कूल व्याख्याता परीक्षा तिथि का विस्तृत कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा।


इसे भी देखें: 

Arthikfunda.com

वित्तीय/ फाइनेंस /आर्थिक / निवेश/ शेयर मार्केट / निफ़्टी/ डीमेट अकाउंट /लोन/ क्रेडिट कार्ड /बिटकॉइन /इंश्योरेंस/ घरेलू बचत/ घरेलू बचत/  पैसे बचाने के तरीके/ जैसी फाइनेंशियल जानकारी देने वाली एक बेहतरीन ब्लॉग वेबसाइट जिस पर यूनिक एवं मौलिक आर्टिकल प्रकाशित होते हैं… ये युवा एंटरप्रेन्योर के लिए बेहद उपयोगी हैं। आप इसे  पढ़कर अपनी बिजनेस जानकारी में वृद्धि कर सकते हैं। और अगर आप एक युवा एंटरप्रेन्योर है, तो आर्थिक फंडा.कॉम आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है.



आरपीएससी प्रथम श्रेणी पद वृद्धि 2026: प्रेस नोट कैसे डाउनलोड करें

  • आयोग की वेबसाइट पर एआरसी एएससी स्कूल लेक्चरर पद वृद्धि का प्रेस नोट चेक करने के लिए।
  • स्कूल व्याख्याता (स्कूल शिक्षा) के लिए शुद्धिपत्र संख्या 17/2025-26 के संबंध में समाचार और घटनाक्रम के लिंक पर यहां क्लिक करें प्रेस नोट डाउनलोड करें।
  • इसके अलावा स्कूल लेक्चरर (स्कूल शिक्षा) के लिए शुद्धिपत्र संख्या 17/2025-26 के संबंध में सभी विषयों के ग्रेड-एंड-2025 के लिंक पर क्लिक करें और चेक करें।

आरपीएससी प्रथम श्रेणी पदों में वृद्धि 2026: लिंक

  • यूपीएससी स्कूल व्याख्याता राजनीति विज्ञान पद वृद्धि प्रेस नोट: 
  • एआरसीएससी स्कूल लेक्चरर का नया पद:

इस वेबसाइट पर आपको प्रेरणा,सरकारी नौकरी, परीक्षा,शिक्षा समाचार, प्रेरणादायक कहानी, महापुरुषों की जीवनिया, मोटिवेशनल कोट्स, लक्ष्य, सफलता, सकारात्मक सोच, कामयाबी, खुश रहने के तरीके, एवं परीक्षा संबंधी मार्गदर्शन के सभी ब्रेकिंग न्यूज़ के अपडेट सबसे पहले उपलब्ध मिलते हैं। अभी हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े - 


 लेखक परिचय 

मेरा नाम केदार लाल है ( K. L. Ligree/ सिंह साब / लिग़री जी )। मैं भारत देश के अंतर्गत राजस्थान राज्य के करौली जिले के टुड़ावली गांव का रहने वाला हूँ। अपनी प्रारंभिक शिक्षा मैंने अपने गांव टुड़ावली (Tudawali )और टोडाभीम (Todabhim) के सेकेंडरी और हाई स्कूल से प्राप्त की है। अपनी उच्च शिक्षा मैंने राजस्थान विश्वविधालय- जयपुर, वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय - कोटा, एवं जम्मू कश्मीर विश्वविद्यालय - जम्मू से बीए, एमए, बीएड, एमबीए ( मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ) एवं बीजेएमसी (बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म इन माश कम्युनिकेशन) कि शिक्षा प्राप्त कि है। बचपन में मैं एक शर्मीले व्यक्तित्व वाला छात्र रहा हूं। कुछ वर्षों तक मैं राजस्थान एवं देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका एवं दैनिक भास्कर में विपणन (Marketing ) कार्य भी किया हैं। भारत और दुनिया मैं अपना खास मुकाम रखने वाले दो समाचार पत्र "टाइम्स आफ इंडिया" और "हिंदुस्तान टाइम्स" से भी मेरा जुड़ाव रहा है। इनके जयपुर हेड क्वार्टर में मैं मार्केटिंग एवं मैनेजमेंट कार्य में संलग्न रहा हूं। एमबीए के बाद मैंने गोदरेज, टाटा AIG, आइडिया एवं वोडाफोन जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्य किया है। मैं करौली जिले के कई विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों में काफी समय तक शिक्षण कार्य से जुड़ा रहा हूं। रुचियाँ -- मुझे समाचार पत्र पढ़ने, न्यूज़ देखने, डिबेट देखने, घूमने का शोक है। मुझे पारिवारिक और मनोरंजक फिल्में देखने का भी काफी शौक है। मुझे घूमना और लॉन्ग ड्राइव पर जाना अच्छा लगता है। मैं पर्वतीय क्षेत्र में घूमने का शौकीन हूँ। हालांकि संसाधनों के अभाव में मेरी यह हसरतें अभी ढंग से पूरी नहीं हो पा रही है। मुझे पढ़ने और अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखने का भी काफी शौक है। मेरे ब्लॉग है जिनके लिए मैं आर्टिकल लिखता हूं और मैं फुल टाइम कंटेंट क्रिएटर हूं। मुझे इस बात की काफी खुशी है कि दुनिया की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी 'गूगल' और 'ऐडसेंस इंडिया' ने मुझे अपने ब्लॉग लिखने के लिए रजिस्टर किया है

टिप्पणियाँ

प्रेरणा डायरी ब्लॉग के लोकप्रिय आर्टिकल /पोस्ट

मेधावी छात्रों की मेधावी योजना - राजस्थान फ्री टैबलेट योजना - 2025

50 छोटी-छोटी प्रेरणादायक कहानियाँ - ( short motivational storyies) बच्चों के लिए छोटी -छोटी प्रेरणादायक कहानियां..। शिक्षाप्रद कहानियां।

"लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती".. सबसे बड़ी प्रेरणादायक कविता...भावार्थ सहित।l

प्रेरणा ( मोटिवेशन ) क्या होता है ...? और क्यु जरुरी हैं...?

नजरिया बदलो, तो बदल जायेंगे नजारे....।

एक ओजस्वी वाणी.... स्वामी विवेकानंद। छात्रों के लिए स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार ( मोटिवेशनल कोट्स )