कहाँ मिलेगी REET की ओरिजिनल सरकारी विज्ञप्ति 2024..?

प्रेरणा डायरी ब्लॉग www.prernadayari.com
टुड़ावली  टोड़ाभीम, राजस्थान - 321610

 रीट 2024 :  ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर से
 परीक्षा 27 फरवरी को।

 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रेट 2024 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर से शुरू होंगे जो 15 जनवरी 2025 तक किए जा सकेंगे। चलन या ईमित्र से शुल्क जमा करने की अवधि भी यही रहेगी परीक्षा 27 फरवरी को होगी और प्रवेश पत्र 19 फरवरी से डाउनलोड किया जा सकेंगे।
 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि आवेदकों की संख्या में केदो की उपलब्धता को देखते हुए परीक्षा आयोजन तिथियां को आगे बढ़ाया जा सकता है।
 आवेदन पत्र वेबसाइट-- https://rajedubord.rajasthan.gov.in पर कर सकते हैं। आवेदन के लिए अनुदेशन व प्रपत्र उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।

 यह रही रीट की ओरिजिनल सरकारी विज्ञप्ति जो अखबार में प्रकाशित हुई है -

ओरिजिनल विज्ञप्ति में दी हुई जानकारी आप देख और पढ़ सकते हैं--







टिप्पणियाँ

प्रेरणा डायरी ब्लॉग के लोकप्रिय आर्टिकल /पोस्ट

मेधावी छात्रों की मेधावी योजना - राजस्थान फ्री टैबलेट योजना - 2025

50 छोटी-छोटी प्रेरणादायक कहानियाँ - ( short motivational storyies) बच्चों के लिए छोटी -छोटी प्रेरणादायक कहानियां..। शिक्षाप्रद कहानियां।

"लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती".. सबसे बड़ी प्रेरणादायक कविता...भावार्थ सहित।l

प्रेरणा ( मोटिवेशन ) क्या होता है ...? और क्यु जरुरी हैं...?

नजरिया बदलो, तो बदल जायेंगे नजारे....।

नए रास्ते सब..तेरे वास्ते बस...मेरे हमनशी ओ मेरे हमसफ़र ( प्रेरणा डायरी के रोमांटिक और प्रेरणादायक सोंग - 1)

एक ओजस्वी वाणी.... स्वामी विवेकानंद। छात्रों के लिए स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार ( मोटिवेशनल कोट्स )