कहाँ मिलेगी REET की ओरिजिनल सरकारी विज्ञप्ति 2024..?
प्रेरणा डायरी ब्लॉग www.prernadayari.com
टुड़ावली टोड़ाभीम, राजस्थान - 321610
रीट 2024 : ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर से
परीक्षा 27 फरवरी को।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रेट 2024 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर से शुरू होंगे जो 15 जनवरी 2025 तक किए जा सकेंगे। चलन या ईमित्र से शुल्क जमा करने की अवधि भी यही रहेगी परीक्षा 27 फरवरी को होगी और प्रवेश पत्र 19 फरवरी से डाउनलोड किया जा सकेंगे।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि आवेदकों की संख्या में केदो की उपलब्धता को देखते हुए परीक्षा आयोजन तिथियां को आगे बढ़ाया जा सकता है।
आवेदन पत्र वेबसाइट-- https://rajedubord.rajasthan.gov.in पर कर सकते हैं। आवेदन के लिए अनुदेशन व प्रपत्र उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।
यह रही रीट की ओरिजिनल सरकारी विज्ञप्ति जो अखबार में प्रकाशित हुई है -
ओरिजिनल विज्ञप्ति में दी हुई जानकारी आप देख और पढ़ सकते हैं--
टिप्पणियाँ