परीक्षा प्रेरणा - 100 + ऊर्जावान और प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स। अच्छी जिंदगी के लिए प्रेरणा।


प्रेरणा डायरी (ब्लॉग )

https://www.prernadayari.com

टुड़ावाली, राजस्थान, फरवरी 2025

दोस्तों नमस्कार, भगवान् से आप सभी की खुशहाली की दुवाओ के साथ ही  प्रेरणा डायरी ब्लॉग कि आज कि पोस्ट पर चर्चा करते हैं, जो आधारित है ताकतवर और ऊर्जावान मोटिवेशनल कोट्स पर। ये अभिप्रेरक् संदेश आपके अंदर नया जोश पैदा करेंगे, ऐसी उम्मीद करता हूँ। इन कोट्स को हम पड़ना शुरू करे, उस से पहले येजानने का प्रयाश करते है की आखिर ये मोटीवेशनल कोट्स ( अभिप्रेरक सन्देश ) होते क्या है....? और हमारी जिन्दगी मै इनका क्या महत्व है....? 

हमे अपना कार्य अपना कर्म करने के लिए, चाहे वह छोटा हो या बड़ा  ,"प्रेरणा" कि आवश्यकता होती है l जब व्यक्ति हताश या निराश हो जाता है और नकारात्मकता उसके मन में घर कर जाती है या उसका होंसला टूटने लगता है l हिम्मत जवाब देनें लगती है l लक्ष्य धुंधला होने लगता है। कर्म करने का मन नहीं करता है l ऐसी स्थिति मे मोटिवेशनल कोट्स ही है जो, आपको सहारा देकर नयी ऊर्जा से भर देते है। मनुष्य को कामयाब होने के लिए प्रेरणा की अवसायकता पड़ती है । Motivation इंसान की रफ्तार को कई गुना तेज कर देता है। जीने के नये रास्ते और दरवाजे खोलता है। प्रेरणा हमारे अंदर छुपी हुई सक्तियो और खूबियों को बाहर लाताी है l दुनिया का हर कमयाब इंसान किसी ना किसी से प्रेरणा जरूर लेता है। प्रेरणा सफ़लता का आधार है। प्रेरणा प्राप्त करने के कई रास्ते है, जिनमे से एक है, अभिप्रेरक संदेशो को पढ़ना (मोटिवेशनल कोट्स ) को पढ़ना और अपने जीवन मे उतरना । मुझे पूरी उमीद है की ये पोस्ट आपकी जिन्दगी मे रचनात्मक परिवर्तन ला सकती हैं । 


" हे मेरे प्रभु श्री राम , हर खुशी और गम

    मुस्कुरा के सहलू, ऐसी मुझ पर दया करना ll 



1. मै वो खेल नहीं खेलता 

  जिसमे जीतना फिक्स हो,

 जीतने का मजा तब है, 

जब हारने का रिस्क हो ।। 



 

 "प्रेरणा डायरी" -- "सफ़लता कि ओर एक कदम



6. चाहें कथा हो, या कहानी या फिल्म

संघर्ष हमेशा हीरो के जीवन मे ही आता है।


7. किसी की मुकुराहटो पे हो निसार

किसी का दर्द मिल सके, तो ले उधार

किसी के वास्ते हो तेरे दिल मे प्यार

जीना इसी का नाम है ।   ( राजकपूर सोंग) 


( दोस्तों ये प्रसिद्ध हिन्दी सोंग -बहुत मोटिवेशनल है, पहली line पढ़ो, एक बार फिर से,    -----  किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार  । कितनी खूबसूरत पंक्तियां है । बार बार गाने का मन करता है  ) 



8. जिसके पास धैर्य है  वह जो कुछ पाना चाहे, पा सकता है। पर निराश व्यक्ति सब कुछ होकर भी लुट जाता है। अतः निरासा एवं नकारामकता को सदेव अपने से दूर रखे। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम के साथ चेहरे पर मुस्कान रखना भी सीख लो.... फिर दुनिया आपके कदमों मै।


9. मौजें कभी तो हारेगी, तेरे यकीन से

साहिल पर रोज एक घरौंदा बना के तो देख ।


10. हमारे सपने, औकात से बड़े है

पर उन्हे पूरा करने के लिए हम जिद पर अड़े है ।। 


11. ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे

मेरा वक़्त देखकर,

अब ऐसा वक़्त लाऊंगा की

वो मिलङ्गे मुझसे, थोड़ा वक़्त लेकर।


12. जिन्दगी मे मुश्किलें आती है

ये------पार्ट ऑफ लाइफ है

इन मुश्किलों से हंसकर बाहर निकल जाना

------- आर्ट ऑफ लाइफ है ll


13. मजबूत बनो ए मेरे दोस्त

ये दुनिया किसी पर रहम नहीं करती ।


14. सींख और भीख ठोकर खाकर ही मिलती है ।


15. सफ़लता की सबसे खास बात ये है की ये मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है ।


16. बुरा वक़्त एक ऐसी तिजोरी है, जहाँ कामयाबी के सारे हथियार मिलते है।


17 हार वो सबक है जो आपको बेहतर होने का मौका देती है 


18. सफ़लता तक पहुँचने के लिए आपको पहले असफलता के रास्तों से गुजरना पड़ेगा ।



  19. अगर खुवाहिस कुछ अलग करने की है

तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है ।

   
    

20. हद मे रहकर कभी कामयाबी नहीं मिलती, जीत के लिए हद पार करना जरूरी है ।


21. कभी हार ना मानने की आदत ही एक दिन आपकी जीत का कारण बनती है।


22. यकीन अगर दूसरो पर हो, तो कमजोरी बन जाता है, 

और खुद पर हो तो ताकत बन जाता है ।। 


23. चमत्कार उन्हीं के साथ होता है, जिनके मन मे विश्वास होता है l


 23 .सीढ़िया उन्हे मुबारक हो

जिन्हे सिर्फ  छत तक जाना है, 

मेरी मंजिल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है ।। 


24. कभी टूटते है, कभी बिखरते है

विपतियों का सामना करके ही इंसान निखरते है ।


25. अगर आप खुद ही खुद पर भरोसा नहीं करोगे, 

तो और कोई क्यू करेगा । 


26 .जीवन की सबसे बड़ी खुशी , उस काम को करने मे

जिसके बारे में लोग कहते है, की तुम नहीं कर सकते।


27. अपने होंसलो से ये मत कहो की तुमारी परेशानी 

कितनी बड़ी है, बल्कि परेसानी को ये बताओ की तुमारा

होंसला कितना बड़ा है ।। 


28. जिन्दगी मे इतनी तेजी से आगे दौड़ो की लोगों की

बुराई के धागे आपके पैरों मै उलझकर टूट जाए।


29. जो आसानी से मिल जाता है, वो हमेसा तक नहीं रहता है

और जो हमेसा रहता है, वो आसानी से नहीं मिलता ।


30  जीत निश्छित हो तो कायर भी जंग लड़ जाते है

बहादुर तो वो होते है, जो हार का पता होने के बाद भी

मैदान नहीं छोड़ते ।




31. दोस्तों जिन्दगी मे जिद करना सीखो

जो लिखा नहीं है मुकद्दर मे, उसे भी हासिल करना सीखो  l


32. इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना मिलता है 

जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है । 

- अब्दुल कलाम । 


33 . मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे।


34 .जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते बल्कि वो हर काम को अलग से ढंग से करते है ।। 

------शिव खेड़ा। 



35 .जिन्दगी कितनी भी मुस्किल क्यो ना ल6गे आपके पास कुछ न कुछ करने और कामयाब होने कि गुजाइश हमेशा होती है । 

-----स्टीफन हॉकिन्स । 


36 . अपने मिशन में कामयाब होने के लिए आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित और निष्ठावान होना पड़ेगा । । 

------ए. पी. जे. अब्दुल कलाम। 



 37 . वहां अक्सर तूफान भी हार जाते हैं

जहाँ कश्तियाँ जिद पर अड़ी होती है । । 


38.. कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं । जीता वही जो डरा नही l 


39. उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक कि लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए ।। 

  - स्वामी विवेकानन्द । 


40, जितना बड़ा संघर्ष होगा, उतनी ही बड़ी सफ़लता होगी ll   

41. जिन्दगी में सिर्फ वही व्यक्ति असफल रहता है जो सोचता 

तो बहुत है, पर करता कुछ नही ll 


42. समस्याएँ हमे कमजोर नही मजबूत बनाती ll


43. हार वो सबक है, जो आपको बेहतर होने मौका देती है ।। 


44. बहुत मुस्किल होता है, वो लम्हा जब आप टूट रहे हो। और मुस्कुराना आपकी मजबूरी बन जाए ।। 


45. कुछ लोग दुनियाँ के डर से अपने फैसले बदल देते है और कुछ लोग अपने एक फैसले से । पूरी दुनियाँ बदल देते है ।। 


46. ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है 

जिसे टूटे को बनाना, और रूढें को मनाना आता है ।। 



47. अकेले ही तय करने होते है "कुछ सफर, ज़िन्दगी के हर सफर में "हम सफर नहीं होते ।। 


48. कौन कहता है परमात्मा नज़र नहीं आता एक वही तो है, जो तब नज़र आता है जब कोई नज़र नहीं आता ।। 


49. मोती कभी भी किनारे पर खुद नहीं आते, उन्हें पाने के लिए समुंदर मै उतरना पड़ता है ।। 


 

50. हार वो सबक है जो आपको बेहतर होने का मौका देती है ।। 


51. अगर आप विपरीत हालातो मे भी अपने आपको सकारात्मक रखते है, तो देर सवेर आपकी जीत पक्की है ।। 


52 . अगर आप ने मन मे ठान लिया कि आप कर सकते है, तो इसी मे आपकी आधी से ज्यादा जीत पक्की हो जाती है ll


53. शिक्षा दुनियाँ का सबसे ताकतवर हथियार है , जिससे आप सब कुछ जीत सकते है ll 


54. दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो जो अल्फाज से ज्यादा खामोगी को समझे ॥ 


 55. सफलता और प्रसन्नता का चोली दामन का साथ है । सफलता का मतलब है कि हम जिसे चाहे उसे पा ले, और प्रसन्नता का मतलब है कि हम जो पाए, उसे चाहे ॥ 




56 . सफलता का मतलब अर्थ बहुत व्यापक है  जैसे--- 


A. सिर्फ जिन्दगी काटनी नहीं है------- जीनी है l 

B. सिर्फ छूना नहीं है  ------- महसूस करना है l 

C, सिर्फ  देखना नहीं है ----+-- ग़ोर करना है l 

D. सिर्फ पढ़ना नहीं-------  जीवन मै उतरना है ll


57 . इतिहास गवाह है कि बड़े-बड़े विजेताओ को भी जीत से पहले हताश कर देने वाली बाघाओं का सामना करना पड़ा | उन्हें जीत इसलिए मिलि कि वे अपनी असफलताओं से मायूष नहीं हुए ।। 


58. शिक्षा की जड़े कड़वी होती है, लेकिन फल मीठा होता है -----  अरस्तू। 


59. जो हम खुशी से सीखते है उसे हम कभी नहीं भूलते, इसलिए पढाई को खुशी के साथ करे, बोझ समझकर नहीं।। 


60. मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनो मै जान होती है

पंखों से कुछ नहीं होता होंसलो से उड़ान होती है ll 


दोस्तों जिन्दगी मै motivation का होना हमारे लिए बहुत जरूरी होता है l motivation हमे निरासा जनक परिस्थितियों मै आसा की नई उडान देता है l अगर आप खुद को motivate रखकर सफ़लता चाहते हैं, तो आईये और पढ़ते हैं - बेहतरीन और तकतवार motivational quotes को------


61. उजालों मै तो मिल जायेगा कोई ना कोई साथी, तलाश उसकी करो जो अंधेरों में भी साथ दे ।। 


62. जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है, मान लो तो हार और ठान लो तो जीत ।। 



63 . बारिश कि छोटी-छोटी बूंदो के लगातार बरसने से नदियों में उफान आ जाता है वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास जिन्दगी में बड़ा परिर्वतन ला सकते हैं। । 


64 . जिन्दगी का असली मज़ा उस काम को करने में है जिसके बारे में लोग कहते है कि " "नही कर सकते " ।। 


65. जब लोग आपसे खपा होने लग जाएं, तो समझ लेना कि आप सही राह पर है ll


66. उस जगह खामोश रहना, जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते है ।। 


67. दुनियाँ कि कोई परेशानी कोई समस्या आपके साहस से बड़ी नही ।। 


     
   

68. लाखो ठोकरों के बाद भी सम्भलता रहूँगा गिरकर फिर से उठूगा, और चलता रहूँगा ll 


69. क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं और गलती के समय थोड़ा झुक जाएँ ll


70. जब तक शिक्षा का उदेश्य नौकरी होगा तब तक नौकर ही पैदा होगे, मालिक नही ll 


71. यू जमीन पर बैठकर, क्यू आसमान देखता है पंखों को खोल जमाना सिर्फ उडान देखता है ll 


72. पतझण हुए, बिना पेड़ो पर नये पत्ते नही आते और कठिनाई व संघर्ष के बिना अच्छे दिन नहीं आते। 


73. "कल से करगे"   यही वो वाक्य है जो पूरे जीवन आपको कामयाबी से दूर रखता है।। 


74. जिन्दगी का सबसे पॉवरफुल motivation किसी अपने खास के दुवारा किया गया 


75 . घायल तो यहां हर परिंदा है मगर जो फिर उड़ सका वही जिंदा है।। 



76 . मंजिल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों ना हो उसके रास्ते हमेशा पैरों के नीचे से जाते है।। 


77. ताकत अपने शब्दों में ढालो आवाज में नही क्यूकि फसल बारिश से उगती है. बाढ़ से नहीं ।। 


78  जिन्दगी मिलि है तो कुछ करके दिखाओं अगर वक्त बुरा है, तो वक्त बदल कर दिखाये 


79 .  तुम्हे जरूरत है एक ऐसे इंसान की जो तुम पर भरोसा कर सके, और वो इंसान हो तुम खुद हो ll


80.  उम्मीद मत खोना कल का दिन आज से बेहतर होगा। 


81.  जिन्दगी जीना आसान नहीं होता, बिना संघर्ष के कोई महान नही होता, बिना हथौड़े कि चोट के पत्थर भी भगवान नही होता । 



दोस्तों आप पढ़ रहे है, दुनिया के सबसे बेहतरीन और ताकत वर

Motivational quotes मेरी  " मोटीवेशनाल डायरी " पर। Quotes हमें पढ़ने चाहिए। ये बात निर्विवाद है। मे आज मेरी खुद कि फिलिग्स आपको बताता हुँ।  कि मैं खुद इन्हें पढ़ने के बाद  कैसा महसूस करता हु और क्या बदलाव देखता हूं।  

- जीवन को नई ऊर्जा मिलती है। 

- जीवन मे संभावनाओ के नये दरवाजे़ खुलते हैं। 

- सकारात्मक संचार होता है।

- जोश और उत्साह का संचार होता है। 

- तन और मन दोनों मै, prashnta महसूस होती है।

तो आईये ऐसे नेक विचारों को और आगे पढ़ते है।


82. जिन्दगी मे कभी भी कोशिश्  करना ना छोड़े, क्युकी कभी कभी गुच्छे कि आख़िरी चाबी भी ताला खोल देती है।। 


83. थोड़ा डूबूँगा मगर फिर तैर आऊँगा मैं, 

ऐ जिन्दगी तू देख, फिर जीत आऊँगा मे ।। 


84. बुरे हालातो को सहना सीखो.. ऐ.. मेरे दोस्त क्युकी जितने बुरे हालत झेलोगे, उतनी अच्छी जीत पओगे।। 

K. S. Ligree



           


 85 . ताकृतवर वो नहीं जिसके पास अपूर्व बल है। बल्कि सबसे  ज्यदा ताकत वर वो है, जो सबसे ज्यदा शांत हैं।। 

 

                K S. Ligree l 


86. किसी के साथ बुरा कर रहे हो, तो अपनी बारी का भी इंतजार करना , क्युकी उससे ज्यादा बुरा और खौफनाक, फिर आपके साथ होने वाला है।। 

                 K. S. Ligree।



87.सितारों का पीछा करने के बजाय, ज़मीन का आनंद लें।

88. अधिकांश दुःख स्वयं उत्पन्न होते हैं।

89.आज वह दिन है.

90.जीवन में हर दिन एक विकास होता है।

91. हमें दृढ़तापूर्वक अपने कदम नीचे रखना होगा और वास्तविकता को स्वीकार करना होगा।

92. बातचीत के दौरान लहज़ा का मतलब है।

93. आपकी आंतरिक इच्छा पर ध्यान।

94. यदि आप अपने मन पर नियंत्रण पाना चाहते हैं तो सिद्धांत बंद कर दें।

95. आत्म-सुधार एक सतत प्रक्रिया है, बुढ़ापा कोई भी नहीं हो सकता।

96.अपने लिए, आपको सिर्फ बर्बाद करने की बात है। उम्मीद है कि कोई और आपके लिए बात नहीं करेगा।

97. वास्तविक निरासता सशक्ती प्रशंसा कहीं से भी बेहतर है।

98.आपकी कौशल क्षमता कमजोर क्यों न हो, उसे स्टॉक की परीक्षा से अवश्य देखें।

99. प्रयोगशाला में हम कैसे व्यवहार करते हैं, हमारी वास्तविक पहचान पता चलती है।

100. आज आपका आंतरिक वातावरण कैसा है? हवा या तूफ़ान?


प्रेरणा डायरी ( ब्लॉग )
Prernadayari.com
चीफ एडिटर -- केदार लाल ( सिंह साब )

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रेरणा ( मोटिवेशन ) क्या होता है ...? और क्यु जरुरी हैं...?

नए रास्ते सब..तेरे वास्ते बस...मेरे हमनशी ओ मेरे हमसफ़र ( प्रेरणा डायरी के रोमांटिक और प्रेरणादायक सोंग - 1)

प्रेरित रहने के 7अचूक उपाय - 2025

50 छोटी-छोटी प्रेरणादायक कहानियाँ - ( short motivational storyies) बच्चों के लिए छोटी -छोटी प्रेरणादायक कहानियां..। शिक्षाप्रद कहानियां।

क्या है प्रेरणा डायरी ब्लॉग..? यह स्टूडेंटस में इतना पॉपुलर क्यों है..?

क्या एक इंसान के लिए सब कुछ सम्भव है..?

जीवन बदलने की थेरेपी - सकारात्मक सोच