बोर्ड एग्जाम 2025... कैसे करें भूगोल विषय कि तैयारी..?
प्रेरणा डायरी ब्लॉग
Tudawali, rajasthan - 321610, india
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4543233482420494"
crossorigin="anonymous"></script>
दोस्तों नमस्कार। बोर्ड परीक्षा में अब कुछ ही हफ्ते शेष बचे हैं। और बोर्ड परीक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त हो, यह हर विद्यार्थी का सपना होता है , सब परिजनों की भी यही तमन्ना होती है कि हमारे बच्चें अच्छा स्कोर करें। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की 10वीं, 11वीं, 12वीं क्लास में भूगोल विषय का एक पेपर होता है। मेरा मत है कि भूगोल काफी रोचक और ज्ञान मे वृद्धि करने वाला, और आनंददायक विषय है। भूगोल में आप थोड़ा सा ध्यान देकर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। आज के आर्टिकल में मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहा हूं जो भूगोल विषय में आपको अच्छे अंक दिलाने में कारगर साबित होंगे। भूगोल विषय में मैप (मानचित्र) और डायग्राम का सबसे अधिक महत्व होता है। इस विषय में आंकड़ों का प्रयोग करना अधिक भी इस्कोर बढ़ाने वाली चीज होती है।
टेबल ऑफ़ कंटेंट
1. सबसे पहले भूगोल विषय को समझना जरूरी।
2 . मानचित्रो का अभ्यास करें।
3. अपने उत्तर में आंकड़ों का प्रयोग करें।
4. दूसरों को समझा कर उत्तर याद करें।
5.पेपर देखकर ना हो पैनिक।
6. उतर लिकते समय चार्ट और टेबल बनाएं।
7. कोशिश करें..कोई प्रश्न छूटे नहीं।
8. मुख्य बिंदुओं को हाइलाइट करें।
9. जवाब सरल और स्पष्ट लिखें।
10. समय का ध्यान जरूर रखें।
11. बड़ी उत्तरों को पॉइंट में लिखें।
12. लिख लिख कर प्रश्नों के उत्तर याद करें।
13. MCQ जरूर हल करें।
14. परीक्षा के समय चिंता नहीं, चिंतन करें।
15. दिनचर्या को व्यवस्थित रखें।
1 भूगोल विषय को समझना जरुरी
"विषय को रटना बेवकूफी, और समझना अक्लमंदी है, क्योंकि रटन्त विद्या फलंत नाही।"
-- केदार लाल ( सिंह साब )
आपको किसी भी विषय को रटना नहीं चाहिए, विषय या टॉपिक को रटना अस्थाई ज्ञान होता है। रटा हुआ ज्ञान कुछ दिनों और कुछ महीनो तक ही स्थाई रह पाता है। विषय को समझना महत्वपूर्ण होता है। भूगोल विषय की प्रकृति विज्ञान विषय से मिलती-जुलती है। अतः भूगोल को कदापि रटें नहीं। चैप्टर को समझें । विषय की मूल बातों को समझे।
भूगोल विषय में आपको मानचित्रो, आंकड़ों, और महत्वपूर्ण तारीखों को याद रखना जरूरी होता है। इसलिए इस विषय में कुछ आंसर ऐसे होते हैं जो बड़े हो सकते हैं। ऐसे में उत्तर को याद रखना थोड़ा मुश्किल होता है। इसके लिए उत्तर याद रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि -"आप विषय को समझने का प्रयास करें।" एक बार विषय को समझने के बाद परीक्षा में उत्तर देना काफी आसान हो जाता है। लंबे उत्तरों को पॉइंट में डिवाइड कर लें। और उसी तरह उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट कर अपने माइंड में याद रखें । तैयारी का यही सबसे अच्छा तरीका है।
2. मानचित्र बनाने का अभ्यास करें
"मानचित्रो के ज्ञान के बिना भूगोल अधूरा है"
"मानचित्र भूगोल की आत्मा है"
"भूगोल मानचित्र में बसता है"
-- केदार लाल ( K. S. Ligree )
मेरे द्वारा लिखे गए यह तीन कोटेशन, अभी अपने ऊपर पढ़े हैं। यह बिल्कुल सत्य है। क्योंकि बिना मानचित्र के आप भूगोल की कल्पना भी नहीं कर सकते। भूगोल एक ऐसा विषय है जिसे बेहतर ढंग से समझने के लिए नक्शे ( मैप ) का बड़ा महत्व है। भूगोल विषय में प्रश्नों के उत्तर देते समय मानचित्रों का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इससे अच्छे अंक प्राप्त होते हैं और, उत्तर प्रभावी बनता है। जैसे -- मान लेते हैं कि आपके एग्जाम में एक सवाल आया और वह सवाल है कि -- "लोह अयस्क क्या होता है, भारत के प्रमुख लौह उत्पादक क्षेत्रों का वर्णन कीजिए..? अब आप अपने प्रश्न का उत्तर देते समय भारत के प्रमुख लोह उत्पादक क्षेत्र और राज्यों के नाम अपने आंसर में लिखें, साथ ही साथ आप भारत का एक कच्चा मानचित्र बनाकर उसमें लोह उत्पादक क्षेत्र और उनके राज्यों का नाम भी दर्शा देंगे तो, इन छात्रों के मुकाबले आपका उत्तर प्रभावित होगा। क्योंकि अधिकतर छात्र अपने उत्तरों में मानचित्र और डायग्रामों का प्रयोग नहीं करते हैं। भले ही हाथ से बने हुए कच्चे मानचित्र हो लेकिन मानचित्र और चार्ट तथा डायग्राम आपके उत्तर में जान डाल देते हैं और टीचर पर भी इनका सकारात्मक असर होता है, क्योंकि मुझे उसे एक अलग तरह का उत्तर दिखाई देता है। आपका उत्तर सबसे अलग और डिफरेंट नजर आएगा। इस टिप्स को अपना कर आप भूगोल विषय में अच्छा स्कोर कर सकते हैं।भूगोल विषय में अनेक प्रश्न ऐसे होते हैं जिनके उत्तर में मानचित्रो और आंकड़ों का प्रयोग किया जाना चाहिए। आप भी ऐसा करके देखें। अपने भूगोल विषय के अध्यापक से भी इस संबंध में विचार विमर्श करें।
स्टूडेंट को भारत और अपने संबंधित का नक्शा बनाने पर फोकस करना चाहिए। भूगोल के पेपर में अच्छे नंबर लाने के लिए मैप को समझना बेहद जरूरी है क्योंकि वैसे भी भूगोल में पांच -पांच नंबर के दो प्रश्न मैप से ही आते हैं। इसके लिए आप पुराने एग्जाम में आए हुए मैप के प्रश्नों को सॉल्व करें। इससे आपकी प्रेक्टिस होगी और मानचित्र में आपकी रुचि बढ़ेगी। मानचित्रो का अध्ययन करते समय भारत की एटलस को अपने सामने रखें। पुराने आए हुए मानचित्रो के प्रश्नों को हल करें क्योंकि मानचित्र के बहुत से प्रश्न रिपीट होते रहते हैं।जैसे --पर्वत, दुनिया के प्रमुख शहर, भारत के प्रमुख शहर, हवाई अड्डे, सागर, महासागर, नदियों, झीलों, मैदान, पठार आदि में उन्हीं के नाम बार-बार रिपीट होते रहते हैं। इन सबको याद करना मुश्किल होता है लेकिन मानचित्र एक ऐसी चीज है जिसके जरिए आप इन सब चीजों को नए केवल लंबे समय तक याद रख सकते हैं बल्कि परीक्षा में अच्छा स्कोर भी कर सकते हैं।
अतः विषय को समझने और परीक्षा में उत्तर लिखते वक्त मानचित्रो और डायग्रामों का अवश्य प्रयोग करें।
3. उत्तर देते समय आंकड़ों का प्रयोग करें -
भूगोल एक ऐसा विषय है जिसमें विभिन्न उत्पादन से संबंधित आंकड़ों का प्रयोग अधिक होता है। भूगोल विषय में आंकड़ों का प्रयोग करने पर अच्छे अंक प्राप्त होते हैं। इस विषय में आंकड़ों का महत्व भी अधिक होता है। उत्तर लिखते समय आंकड़ों का प्रयोग करने से उत्तर में जान आ जाती है। और उत्तर बेहद प्रभाव पूर्ण हो जाता है।
जैसे -- आपके एग्जाम में यदि प्रश्न आता है कि भारत के गेहूं उत्पादक राज्यों का उल्लेख कीजिए...?
अब इस प्रश्न का उत्तर देते समय आपको गेहूं उत्पादक राज्यों का उल्लेख तो करना ही है, साथ में आप भारत के गेहूं उत्पादक राज्यों को एक भारत का कच्चा मानचित्र बनाकर उसमें इंगित कर दीजिए। उत्तर प्रदेश पंजाब हरियाणा के उत्पादन संबंधी कुछ आंकड़े भी अपने उत्तर में लिखते हैं तो निश्चित रूप से आपका उत्तर अधिक प्रभावशाली और स्कारिंग होगा। अतः भूगोल विषय मानचित्र और आंकड़ों के प्रयोग से अच्छे अंक दिला सकता है। भूगोल में आंकड़ों के साथ आप तारीखों को भी याद कीजिए। कुछ प्रश्नों के उत्तर देते समय आप टेबल भी बना सकते हैं।
4. विषय को समझना जरूरी
भूगोल विषय में आपको मानचित्रो, आंकड़ों, और महत्वपूर्ण तारीखों को याद रखना जरूरी होता है। इसलिए इस विषय में कुछ आंसर ऐसे होते हैं जो बड़े हो सकते हैं। ऐसे में उत्तर को याद रखना थोड़ा मुश्किल होता है, ऐसे में उत्तर याद रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप विषय को समझने का प्रयास करें एक बार विषय को समझने के बाद परीक्षा में उत्तर देना काफी आसान हो जाता है तैयारी का यही सबसे अच्छा तरीका है।
5. दूसरों को समझा कर उत्तर याद करें
कुछ ऐसे प्रश्न जिनके उत्तर बड़े होते हैं। और आंकड़ों का अधिक प्रयोग करना होता है जैसे - जनसंख्या संबंधी, खनिज और उद्योगों से संबंधित, फसल उत्पादन, यह भूगोल के कुछ ऐसे टॉपिक हैं जिनमें आंखों की अधिक आवश्यकता होती है। स्वाभाविक है इन्हें याद करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे प्रश्नों को याद करने का सबसे सर्वोत्तम तरीका यही है कि आप घर पर अपने छोटे या बड़े भाई बहन या परिवार के किसी सदस्य को एक या दो बार अपने उत्तरों को बोल-बोलकर समझाएं। समझौते वक्त अपने कार्य मे रूचि दिखाएं। ऐसा करने से आपके प्रश्नों के उत्तर कंठस्थ हो जाएंगे और आप। साथी आप अपने छोटे भाई-बहन की उन्हें समझा कर मदद कर सकते हैं। आपको खुद भी लाभ होगा। परीक्षा में बेहतरीन ढंग से पेपर हल कर सकेंगे। यह एक अच्छा तरीका हो सकता है।
6. पेपर देखकर ना हो पैनिक -
जियोग्राफी का पेपर कई बार लेंथी और अप्लाइड किस्म का होता है। जिसे देखकर छात्र घबरा जाते हैं, और गलती कर बैठते हैं। सबसे बड़ी गलती तो घबराने की ही हो जाती। क्योंकि घबराहट में हमेशा पेपर खराब होता है। पेपर देखकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। बोर्ड परीक्षा में छात्रों को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाता है। इस समय का सदुपयोग करें। 15 मिनट में पूरा प्रश्न पत्र पढ़ने के बाद, जो प्रश्न आपको अच्छे से आते हैं, पहले उन्हें हल करें। सबसे पहले आप बड़े प्रश्नों के उत्तर भी लिख सकते हैं। पेपर मैं यदि कुछ प्रश्न टफ हैं और आपसे नहीं आते हैं, तो घबराएं नहीं। एक दो प्रश्न अगर छूट भी जाते हैं तो कोई खास फर्क नहीं होता। पेपर को पूरे आत्मविश्वास के साथ हल करें।
7. चार्ट बनाये -
ऐसे चैप्टर जो समझने में कठिन है, उन्हें फ्लो चार्ट डायग्राम और टेबल की फॉर्म में लिखें। जिससे लंबे समय तक उन्हें याद रखा जा सके। चैप्टर को कई बार अच्छी तरह से पढ़ें। और सभी टॉपिक का माइंड मे मैप बनाएं। साथ ही उत्तर में आने वाली जरूरी बातों को अंडरलाइन करें। एग्जामिनर का ध्यान आकर्षित करने के लिए महत्वपूर्ण शब्दों को बड़े अक्षरों में लिख सकते हैं। उत्तर में चार्ट और डायग्राम जरूर बनाएं आपका उत्तर जितना सीधा और सटीक होगा आपको उतने ही अच्छे नंबर मिलेंगे। उत्तर में जितने हेडिंग, सब हैडिंग होंगे उत्तर उतना ही अट्रैक्टिव होगा।
8. परीक्षा में कोई प्रश्न नहीं छोड़े
परीक्षा में कोई भी प्रश्न नहीं छोड़ना चाहिए। परीक्षा में दो-तीन प्रश्न ऐसे भी होते हैं जिनके उत्तर से नहीं आते होंगे.. ऐसे में इन प्रश्नों को छोड़ने के बजाय उचित यही होगा कि आप उसे प्रश्न में चाहे गए उत्तर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु और उसे रिलेटेड कुछ बातों को नोट कर सकते हैं, उसकी कुछ जानकारियां दे सकते हैं। प्रश्न को छोड़ने की अपेक्षा यह रणनीति अपनाना बेहतर होगा। प्रश्न चाहे तीन अंक का हो या 6 अंक का उसका उत्तर टू द पॉइंट लिखें। ज्यादा पेज भरने से कोई फायदा नहीं होगा। गलत जानकारी लिखने से नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उत्तर में जहां भी जरूरत पड़े उदाहरण के साथ समझाएं।
9. मुख्य बिंदुओं को हाइलाइट करे
दोस्तों बड़े प्रश्नों के उत्तर देते समय मुख्य मुख्य बिंदुओं को हाईलाइट करते चलें। अपने उत्तर में लिखी जा रही अत्यंत महत्वपूर्ण बातों को अंडरलाइन करें। कॉफी जचने वाले एग्जामिनर का ध्यान सीधे आपके अंडरलाइन और हाईलाइट किए हुए प्वाइंटों पर जाता है और यदि आपने वो अच्छे से लिखे हैं तो निश्चित रूप से जांचकर्ता पर एक अच्छा प्रभाव पड़ता है और आप अच्छे अंक प्राप्त करने की और अग्रसर होते हैं।
10. जवाब सरल और स्पष्ट भाषा में लिखें
भूगोल तथात्मक विषय है। इसलिए आंसर टू -द -पॉइंट लिखे। ज्यादा पेज भरने के चक्कर में बिल्कुल न पड़े। व्यर्थ के पेज भरने से अच्छे अंक प्राप्त नहीं होते। भूगोल में उत्तर तथ्यात्मक होनी चाहिए। परीक्षा में उत्तर लिखते समय फालतू की जानकारियां लिखने से बचें। जवाब सरल और स्पष्ट भाषा में लिखें प्रश्न में पूछे गए सभी बिंदुओं को शामिल करें। कई बार पेपर मे पूछा गया कुछ होता है और हम उत्तर में कुछ और जवाब दे देते है।
11. समय का ध्यान जरूर रखें
एग्जाम के दिन जो पेपर जैसे ही हमारे हाथ में आता है तो हम तुरंत प्रश्नों के उत्तर लिखने में इतने खो जाते हैं कि हमें समय का ही ध्यान नहीं रहता। और कई प्रश्नों के उत्तर देने में हम अधिक समय लगा देते हैं। परिणाम स्वरूप कई ऐसे प्रश्न जिनके उत्तर हमें बहुत अच्छे से मालूम होते हैं, लेकिन समय के अभाव के कारण वह छूट जाते हैं। अर्थात समय का ध्यान नहीं रखने से बड़ा नुकसान हो सकता है। दोस्तों एग्जाम से पहले ही अपने घर पर पुराने पेपर और MCQ हल करने की प्रैक्टिस जरूर करें ताकि ऐसी गलती ना हो। एग्जाम में आते हुए प्रश्नों का छूट जाना आपके लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है। अतः समय का ध्यान रखें। सभी प्रश्नों को टच करें। जो प्रश्न आपको आते हैं, जिनके उत्तर आपको अच्छे से मालूम है, ऐसे प्रश्नों को पहले हल करें। प्रयास करें करें कि कोई भी प्रश्न समय की कमी के कारण छूटना नहीं चाहिए।
12. लंबे उत्तरों को प्वाइंटों में लिखे
लॉन्ग आंसर को हमेशा पॉइंट में लिखने का प्रयास करें। ऐसा नहीं करने पर हो सकता है आपके अंक कट जाएं। प्वाइंटों को अंडरलाइन भी करें ताकि एग्जामिनर आपके लिखे हुए प्वाइंटों को सीधे तौर पर पढ़ सके। पॉइंट लिखकर उत्तर देने पर आपके पूरे अंक मिलने की संभावना रहती है, कुछ प्रश्नों के उत्तर सब पॉइंट में भी लिखनी चाहिए क्योंकि जितना अच्छा आपका प्रेजेंटेशन होगा उतने ही अच्छे आपको मार्क्स मिलेंगे।
13. टॉपिक और अपने उत्तरों को लिखकर याद करें
किसी भी टॉपिक या उत्तर को याद करने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम एक बार बुक से पढ़ने के बाद उस उत्तर को बिना देखे अपने कॉपी में लिखें। ऐसा करने से आपकी लिखने की स्किल भी डेवलप होगी और आपको उत्तर आसानी से याद होगा। इसके बाद आप इस उत्तर को भूलेंगे नहीं। आप ऐसी चीजों को जो आंकड़ों के प्रयोग वाली है, उन्हें हमेशा लिखकर याद करें। इस आदत का एक सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि आपका ज्ञान तो इंक्रीज होता ही है, साथ हि साथ आपकी उत्तर देने और लिखने कि क्षमता भी विकसित होती है। आपकी लेखन क्षमता विकसित होती है, परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए लेखन शैली अच्छी होना भी बेहद जरूरी होता है। आप जितनी अच्छी और प्रभावी भाषा में अपना उत्तर लिखेंगे उतने ही अच्छे अंक आपको प्राप्त होंगे। भूगोल एक ऐसा विषय है जिसमें अनावश्यक बातों को न लिख करके अपने उत्तर में आवश्यक एवं प्रभावी बातों को ही लिखें।
14. MCQ ( ऑब्जेक्टिव टाइप ) जरूर हल करें
सीबीएसई बोर्ड में एनसीईआरटी कि किताबों से प्रश्न आते हैं। इनमें 20 नंबर के एमसीक्यू होते हैं। जिनके लिए आपको किताबों पर फोकस करना चाहिए। किताबों में दिए गए छोटे बॉक्स और फोटो के नीचे दिए गए कैप्शन को अच्छे से पढ़ें। एमसीक्यू सही तरीके से हल करने के लिए चार ऑप्शन में से उन दो ऑप्शन को हटाए जो आपको सही नहीं लग रहे हैं। बच्चे दो ऑप्शन से सही आंसर चुनने में मदद मिलेगी। पुराने बोर्ड के एग्जाम में आए हुए सभी एमसीक्यू को हल करें। और उन्हें याद कर लें। बहुत से क्वेश्चन रिपीट भी होते हैं।
15. परीक्षा की चिंता नहीं चिंतन करें-
परीक्षाओं में डर पैदा होना एक आम बात है। लेकिन यह दर हमारे ऊपर हावी नहीं होना चाहिए। छात्रों के मन में सबसे बड़ा दरिया होता है कि अब आगे ने जाने क्या होने वाला है। इसे "फीवर ऑफ आन्नान" कहते हैं। यानी अनजाना डर। परीक्षा के समय चिंतन मनन अच्छी बात है लेकिन इस चिंतन को चिंता ने बनने दें परीक्षा के समय गंभीर देखना फैशन सा बन गया है इसका कोई लाभ नहीं होता आप मस्त रहें हंसते मुस्कुराते रहे, गंभीर देखकर आप सहानुभूति प्राप्त कर सकते हैं सफलता नहीं।
खुद की देखभाल करते रहिए
शोध बताते हैं कि हमें खुद के साथ भी वैसा ही व्यवहार करना चाहिए जैसा अच्छा व्यवहार हम अपने अच्छे दोस्तों और मित्रों के साथ करते हैं। खुद से प्रेम करने से हमें संतुष्टि मिलती है। हर काम अच्छे से होता है। और काम के प्रति उत्सुकता बढ़ जाता है। खुद की देखभाल करने से हमारी सोच सकारात्मक बनती है। और मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं जो हर कार्य में हमारी मदद करते हैं। खुद के प्रति सहानुभूति रखने भावनात्मक रूप से हमें मजबूत बनाता है। जब हमारी लाइफ में सब कुछ अच्छा चल रहा हो तब भी खुद की देखभाल करना जरूरी है परीक्षा के दिनों में खुद की देखभाल जरूर करें और मस्त रहें, मुस्कुराते रहें। व्यर्थ की बातों को लेकर तनाव ग्रस्त ना हो। यह आपकी परीक्षा पर प्रतिकूल असर डालता है।
अपने जीवन शैली में कुछ बदलाव करते रहें
दोस्तों एक बात हमने खूब पड़ी है कहते हैं कि परिवर्तन ही सृष्टि का नियम है। प्रगति तब तक संभव नहीं होती जब तक कि आप कुछ ना कुछ परिवर्तन ना करें। आपको अपनी कुछ पुरानी आदतों को बदलना होगा और कुछ नई आदतों को अपना ना होगा।
कार्य करने के नए तरीके खोजने रहे इसके बड़े फायदे होंगे। आप अच्छी नौकरी और अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं आप अपना व्यक्तिगत विकास कर सकते हैं आप नेतृत्व की दिशा में आगे बढ़ने के लिए तैयार हो सकते हैं।
ब्लॉग नाम - प्रेरणा डायरी (ब्लॉग )
वेबसाइट - Prernadayari.com
लेखक - kedar lal
टिप्पणियाँ