हे प्रभु राम...मेरे प्रभु राम, बिगड़े बनादो मेरे सारे काम. (छात्रों के लिए प्रेरणा डायरी के प्रेरणादायक भजन -1 )
प्रभु राम...हे प्रभु राम
हे प्रभु राम..हे प्रभु राम...
हे प्रभु राम हे प्रभु राम
कैसे चलेगा मेरा, तेरे बिना काम
कैसे चलेगा मेरा तेरे बिना काम
हे प्रभु राम..मेरे प्रभु राम।
बिगड़े बना दो मेरे सारे काम
Rakhlo मेरी आन, बान शान
हे प्रभु राम....हे प्रभु राम
कैसे होगी नैया साहिल के पार
कैसे मिटेंगे मेरे सब अंधकार,
कैसे सवेरा होगा अंधियारे के बाद
कैसे होगी मेरी पतवार पार,
हे प्रभु राम... हे प्रभु राम
बिगड़े बना दो मेरे सारे काम
और कैसे बनेंगे मेरे सारे बिगड़े काम
हे प्रभु राम.. मेरे प्रभु राम
कैसे चलेगा मेरा तेरे बिना काम
हे प्रभु राम..मेरे प्रभु राम।
कैसे मिलेगा मुझे, मेरा मोक्ष धाम
कैसे मिलेगी तेरे चरणों की छांव
कैसे कटेगी मेरे पापों की नैया
कैसे मिलेगा मुझे मेरा मोक्ष धाम
हे प्रभु राम.. मेरे प्रभु राम।
मैं पापी पागल, अभिसापी
कैसे बनूं मैं तेरे चरणों का भागी
प्रभु राम मेरे प्रभु राम
बिगड़े बना दो मेरे सारे काम
हे प्रभु राम मेरे प्रभु राम
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं दाता
ना तेरे सिवा मेरा कोई विधाता
तू ही है डाटा मेरा तू ही मेरा मालिक
तू ही खुदा है मेरा तू ही मेरा, तू ही मेरा मनमीत
तू ही है राम मेरा तू ही मेरा जगजीत
हे प्रभु राम....हे प्रभु राम
हे प्रभु राम.. हे प्रभु राम।
टिप्पणियाँ