संदेश

कैसी होगी 2025 में भारतीय इकोनॉमी।

चित्र
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4543233482420494"      crossorigin="anonymous"></script> प्रेरणा डायरी ब्लॉग - "सफलता कि और एक कदम " Tudawali, karauli, Rajasthan, - 321610 प्रेरणा डायरी की तरफ से  आप सब को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएँ। 2024 आप सब के जीवन में सफ़लता, तरक्की और खुशियों कि सौगात लेकर आये। 2024 में आपके अधूरे सपने पूरे हो, और आपको एक नई पहचान मिले। प्रेरणा डायरी आपके लिए  भगवान् से यही दुआ मांगती है। नये साल की इस पहली पोस्ट में, आईये जानते हैं कि ... कैसी रहेगी 2024 में भारतीय इकॉनॉमी..???  ---   प्राचीन यूनान में चिंतक पहेलियां बुझाते रहते थे, जिनसे कई दार्शनिक सिद्धांतों की पारी शुरू हुई। मसलन एक चिंतक बोला, मैं हमेशा झूठ बोलता हूं। अब बताओ मैं सच बोल रहा हा झूठ? बड़ी दुविधा! यदि यह व्यक्ति सच बोल रहा है तो बयान गलत है कि वह हमेशा झूठ बोलता है। लेकिन अगर उसका बयान झूठ है तो इसका मतलब है वह कभी-कभी सच बोलता है और यह निष्कर्ष उसके बयान का खंडन है। ग्...

लड़कियों ( महिलाओं) का आत्म विश्वास जगाने वाला वर्ष होगा 2024 ।

चित्र
महिला अंतरिक्ष में महिला--    परिचय समाज ने हमेशा स्त्री को कमज़ोर समझा है। रूढ़िवादी विचारधारा ने स्त्री को हमेशा घर में रहने की सलाह दी है। जब देश-दुनिया ने तरक्की करी और आम आदमी के हाथ संसाधन आए तो स्त्रियों को भी बाहर निकलने का और अपने विकास का मौका तो मिला, पर उनको बता दिया गया कि कोमलता, सुंदरता, और लज्जा उनका आभूषण है। दुनिया में बाहर निकल कर काम करना, सामाजिक उद्योगों में भाग लेना, यह सब आज भी अधिकतर महिलाओं के लिए सपना ही है। और जिन महिलाओं को ऐसे अवसर प्राप्त भी हुए हैं, उनकों भी सदियों पुरानी कमज़ोरी ने मानसिक रूप से जकड़ा हुआ है। यह कोर्स एक कोशिश है आज की स्त्री को उसकी असली ताकत और असली संभावना याद दिलाने की।  हू 2024 का आगाज हो चुका है। बीता वर्ष एक अमिट कहानी लिखकर गया है। चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण ने भारत का मस्तक विश्व पटल पर ऊंचा कर दिया। बीते वर्ष ने उस मिथक को भी एक बार फिर से ध्वस्त कर दिया कि भारतीय महिलाएं विज्ञान के क्षेत्र में कमतर हैं। नया वर्ष कैसा होगा, भविष्य के गर्भ में छुपे इस प्रश्न के उत्तर का प्रारूप 2023 लिख गया है। अतीत के पन...

क्या चुनावों में बढ़ रही हैं भारतीय नारी की शक्ति..?

चित्र
दोस्तों नमस्कार।    प्रेरणा डायरी  (Motivation Dayri)  के आज के इस अर्टिकल् में हम विश्लेसंन करेंगे हाल ही में हुए 5 राज्यों -- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छतीशगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के चुनाव परिणामों कि। इन पांचो राज्यों के चुनाव को  महिला मतदाताओं  के नजरिये से देखने का प्रयाश करते हैं। चुनाव में  नारी शक्ति कि बढ़ती ताकत किस राजनीतिक दल को फायदा पहुॅचा रही है,और किसको नुकसान।  फ़िल्हाल सबसे संतोषजनक बात ये है कि, भारत कि लगभग आधी आबादी ( महिला) मतदान में अपनी हिसेदारी बढ़ा रही है, स्वतंत्र निर्णय ले रही है, अपने आप को ससक्त बना रही है।  पर विधान सभा और संसद में भी ऐसी ही तस्वीर उभरकर आये, तब बात नहले पर दहले वाली हो।  राजनीति   के कई कोण होते हैं। इसलिए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों का  विभिन्न कोणों से विश्लेषण आगे भी जारी रह सकता है, लेकिन खासकर मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड जीत में आधी  आबादी की निर्णायक भूमिका मानी जा रही है। यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से लेकर विभ...

प्रेरणा के प्रकार और स्रोत

चित्र
Date 1 july 2023 Hindaun, Rajasthan दोस्तों, नमस्कार। प्रेरणा डायरी   कि  17 वी पोस्ट, motivation के प्रकार और स्रोत पर आधारित है। यह जानना भी बेहद जरुरी है कि   प्रेरणा   कितने प्रकार की होती है..? और इसके स्रोत कौन कौन से है..? अर्थात किन साधनों के दुवारा हम इसे प्राप्त कर सकते है।  प्रेरणा के प्रकार (KINDS OF MOTIVATION)  प्रेरणा दो प्रकार की होती है- (1) सकारात्मक, या आंतरिक।  (2) नकारात्मक या बाहिय्।  1. सकारात्मक प्रेरणा :-  (Positive Motivation)-इस प्रेरणा में बालक किसी कार्य को अपनी स्वयं की इच्छा से करता है। इस कार्य को करने से उसे सुख और सन्तोष प्राप्त होता है। शिक्षक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन और स्थितियों का निर्माण करके बालक को साकारात्मक प्रेरणा प्रदान करता है। इस प्रेरणा को आन्तरिक प्रेरणा (Instrinsic Motivation) भी कहते हैं।  2. नकारात्मक प्रेरणा :---  (Negative Motivation)—इस प्रेरणा में बालक किसी कार्य को अपनी स्वयं की इच्छा से न करके, किसी दूसरे की इच्छा या बाह्य प्रभाव के कारण करता है...

बच्चो को अपनी राह खुद चुनने दें

चित्र
14/08/2023 Tudawali, Rajasthan 🇮🇳India नमस्कार दोस्तों   प्रेरणा डायरी / motivation dayri  की 23 वी post पर आज आप है। हजारों कि तादाद मे बच्चे तैयारी के लिए कोचिंग संस्थानों में प्रवेश लेते है। यहां आने वाले विद्यार्थियों में भी हम वर्गीकरण कर सकते हैं। कुछ विद्यार्थियों में परीक्षाओं में सफल होने का एक जुनून होता है। वे हर हाल में सफलता हासिल करना चाहते हैं। कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन पर अभिभावक अपनी इच्छाएं थोप देते हैं, लेकिन उनको उसमें दिलचस्पी नहीं होती। वे किसी दूसरी राह पर चलना चाहते हैं। घर के कठोर अनुशासन के कारण बच्चे कुछ बोल ही नहीं पाते और पढ़ने आ जाते हैं। ऐसी स्थिति में उनमें कुंठा पैदा होने लग जाती है। मन की इच्छा, घुटन में बदल जाती है। कठोर अनुशासन वाले .अभिभावक अपने बच्चों के मन के अंदर झांकने की कोशिश ही नहीं करते। हर बच्चा एक सा नहीं होता। इसलिए दबाव में आना स्वाभाविक है। आज के स्पर्धा के दौर में, बच्चे दूसरों की नकल क्यों करें। अपना स्टेटस बनाने के लिए बच्चों के जीवन से खिलवाड़ क्यों? कई बार विद्यार्थी प्रवेश के समय कोचिंग में मोटी रकम फीस ...

छात्रों के लिए APJ अब्दुल कलाम के सबसे अच्छे और ताकत वर motivtional quotes/ thought.. अभी पढ़े

चित्र
Date-- 16/06/23 Rajasthan, India🇮🇳 दोस्तो हम अपनी जिन्दगी में सफलता हासिल करने के लिए अनेक महान लोगों को अपना आदर्श मानकर उनसे प्रेरणा  motivation   प्राप्त करते है। उनकी बाते और उनके आदर्श और विचारों को ग्रहण कर अपने भविष्य को  सुरक्षित और सफल बनाने का प्रयतन करते हैंl  दोस्तो जिन महान भारतीय शखसियतों से हम प्रेरणा ( m otivation ) प्राप्त करते हैं,  उनमे API अब्दुल कलाम साहब का स्थान सर्वोपरी है क्योंकि उनके प्रेरणादायी ( motivational)  विचारों के केन्द्र में छात्र व युवा ही मुख्य रूप से थे l परमाणु बम के जनक, महान विचारक और लेखक ,भारत रत्न, मशहूर वैज्ञानिक अब्दुल कलाम के कार्यों से पूरी दुनियाँ परिचित है। कलाम ने आधुनिक शक्तिशाली खुशहाल और प्रगतिशील भारत का सपना देखा l बेहद गरीब परिवार से तालुख रखने के बावजूद अब्दुल कलाम ने परिस्थतियों का डटकर मुकाबला किया और पूरी दुनियाँ के लिए अनुकरणीय बने। देश को पहली बैलिस्टिक मिसाइल दी। परमाणु बम अनेक राकेट तथा उपग्रह दिये। कलाम साहब का सादा जीवन उच्च विचार युवाओं और छात्रों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत...