सफलता का राज....कविता के माध्यम से। छात्रों को प्रेरित करने वाली प्रेरणा डायरी की पहली मोटिवेशनल कविता।


प्रेरणा डायरी। www.prernadayari.com

छात्रों को सफलता के लिए प्रेरित करने वाली प्रेरणा डायरी की पहली कविता।



 सफलता का राज...मैंने ऐसे ही जाना।

सदा मुस्कुराना,गमों को भूल जाना
 सबका प्यार पाना, सबको हंसाना।
 यारों के साथ मिलकर, खुशियों में डूब जाना
 बच्चों का साथ देना सबका दुख बांट लेना।
 उम्मीदें जगाकर, मस्ती में झूम जाना।
 खूबियां तलाशना, आलोचना सह जाना
 गमों को पी जाना, तराने खूब गाना।
 दुख में भी मुस्कुराना, सुख में भी मुस्कुराना।
 अपनों का साथ पाकर फूले ने समान।
 असफलता के दौर को धुएं में उड़ना।
 सफलता का राज मैंने ऐसे ही जाना

 गमों को भूल जाना, खुशी में डूब जाना
 पल पल मुस्कुराना, गैरों को भी हंसना
 मिट्टी के घर बनाना, बच्चों में खिल खिलाना
 अपने दिल की सुनना, दिलबर का प्यार पाना
 गमों के बादलों को यूं धुएं में उड़ना
 खुशी का राज मैंने इन हरकतों में जाना।
 मेरी दिलबर, चंचल सी, दिलरुबा के साथ मस्ती
 कभी डूबती उभरती मेरे प्यार की ये कस्ती
 उसको देखते ही मैं हर मुश्किल से पार पाता
 खुशी के गीत में हमेशा ऐसे गाता
 सफलता के राज सारे, ऐसे जान जाता।
 गमों को भूल जाना सदा मुस्कुराना
 सफलता का राज मैंने ऐसे ही जाना

 प्रभु के गीत गाना, भजनों में डूब जाना
 उसकी शरण में जाकर, गमों को भूल जाना
 गैरों को गले लगाना, भूखों को कुछ खिलाना
 सबको दिल में बसाना और सब का प्यार पाना
 सफलता का राज मैंने ऐसे ही जाना
 खुशी के गीत गाना गमों को भूल जाना
 दुख में भी मुस्कुराना , सुख में भी मुस्कुराना

 हार कर भी जीत जाना
 जीत कर भी हार जाना
 सफलता का राज....!  मैंने ऐसे ही जाना...!




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रेरणा ( मोटिवेशन ) क्या होता है ...? और क्यु जरुरी हैं...?

नए रास्ते सब..तेरे वास्ते बस...मेरे हमनशी ओ मेरे हमसफ़र ( प्रेरणा डायरी के रोमांटिक और प्रेरणादायक सोंग - 1)

प्रेरित रहने के 7अचूक उपाय - 2025

50 छोटी-छोटी प्रेरणादायक कहानियाँ - ( short motivational storyies) बच्चों के लिए छोटी -छोटी प्रेरणादायक कहानियां..। शिक्षाप्रद कहानियां।

क्या है प्रेरणा डायरी ब्लॉग..? यह स्टूडेंटस में इतना पॉपुलर क्यों है..?

क्या एक इंसान के लिए सब कुछ सम्भव है..?

जीवन बदलने की थेरेपी - सकारात्मक सोच