कौन-कौन से पांच बड़े बदलाव हुए हैं REET के सिलेबस में
प्रेरणा डायरी ब्लॉग ( परीक्षा की तैयारी)
टुड़ावली, टोड़ाभीम, राजस्थान - 321610
रीट (REET) सिलेबस में हुए पांच बड़े बदलाव...
REET 2024: रीट एग्जाम के सिलेबस में होने वाले 5 बदलाव
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2024 यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का सिलेबस जारी कर दिया है।
REET 2024: रीट एग्जाम के सिलेबस में होने वाले 5
बदलाव
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2024 यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का सिलेबस जारी कर दिया है। इस बार सिलेबस बदलाव किया है। इसलिए अगर आप रीट की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको एक बार उन चीजों के बारे में जानकारी लेनी चाहिए, जो इस बार रीट एग्जाम में शामिल की गईहै। इस बार नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 से जुड़े बदलाव किए गए हैं। शार्ट में कहें तो रीट लेवल टू में एनईपी और हिंदी, गणित व संस्कृत में नए टॉपिक जोड़े गएहैं। वहीं रीट लेवल वन में एनईपी, राजस्थान जीके व वैदिक गणित टॉपिक शामिल किए गए हैं। आपको बता दें कि रीट के लिए अभी रजिस्ट्रेशन चालू हैं। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 27 फरवरी को परीक्षा का आयोजन होना है। ऐसे में आपके पास परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत ही कम समय बचा है। इसके अलावा कुछ नियमों में भी बदलवा किया गया है, जिसके बारे में हम नीचे बात करेंगे।
1.रीट 2024 में रीट 2024 के नए सिलेबस में लेवल वन के प्रथम पेपर बाल विकास एवं शिक्षण विधियां में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के टॉपिक शामिल किए गए हैं। जो नए टॉपिक्स शामिल किए गए हैं, उनमें प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, स्कूलों में कोर्स एवं शिक्षण शास्त्र, शिक्षक, सममूलक एवं समावेशी शिक्षा और स्कूल शिक्षा के लिए मानक निर्धारण एवं प्रत्यापन शामिल हैं। सिलेबस में लेवल वन में सबसे नीचे आप इन्हें देख सकते हैं। पहले ये परीक्षा में नहीं आते थे।
2.पहले पेपर में ही राजस्थान की समसामयिक बाल कल्याणकारी शैक्षिक योजनाएं टॉपिक नया जुड़ा है। हिंदी भाषा 1 व 2 में राजस्थानी भाषा एवं बोलियों का सामान्य परिचय शामिल किया गया है। यानी आपको राजस्थान के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। खासकर यहां बोली जाने वाली भाषाओं और बोलियों के बारे में अच्छे से पढ़कर जाएं।
3.उर्दू में भी एक नया टॉपिक जोड़ा गया है। गणित विषय में वैदिक गणित का टॉपिक शामिल हुआ है। पर्यावरण अध्ययन में राजस्थान का सामान्य ज्ञान भी पूछा जाएगा। इसलिए राजस्थान का भौगोलिक, इतिहास, राजनैतिक आदि सभी जानकारी अच्छे से अपडेट कर लें।
4.रीट 2024 के नए सिलेबस में लेवल टू में भी कई टॉपिक्स में बदलाव किए गए हैं। खासकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार इसमें कई टॉपिक्स को जोड़ा गया है। इसमें प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान स्कूलों में कोर्स एवं शिक्षण शास्त्र, शिक्षक, सममूलक एवं समावेशी शिक्षा और स्कूल शिक्षा के लिए मानक निर्धारण एवं प्रत्यापन के नए टॉपिक बढ़ाए गए हैं।
5. इसके अलावा आपको विकल्प वाले ऑप्शन के बारे में भी अच्छे से जान लेना चाहिए। इस बार ओएमआर शीट में भी बदलाव किए गएहैं। अब उम्मीदवारों को चार ऑप्शन की जगह पांच ऑप्शन दिएजाएंगे। अगर आपको सवाल का जवाब नहीं पता है तो आपको 5वें विकल्प पर क्लिक करना होगा, वरना नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
यहां हम नीचे डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट भी दे रहे हैं, जिनकी स्कैन कॉपी आपके पास होनी चाहिए,
1.रीट के आवेदन के लिए लिंक रीट फॉर्म के लिए इन
2.उम्मीदवार की फोटो की स्कैन की गई कॉपी (20 से 100 केबी)
3.उम्मीदवार के हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रति (10 से 50 केबी)कक्षा
4. 10 का प्रमाणपत्र,
5. कक्षा 12 प्रमाणपत्र,
6. स्नातक प्रमाणपत्र,
7.जाति प्रमाण पत्र,
8.श्रेणी प्रमाणपत्र,
9.रोजगार विवरण (यदि लागू हो)
10.शारीरिक रूप से विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
ब्लॉग नाम - प्रेरणा डायरी ब्लॉग
वेबसाइट - www.prernadayari.com
केदार लाल - चीफ एडिटर, प्रेरणा डायरी ब्लॉग
टिप्पणियाँ