पहलगाम हमले के बाद - चरमरा रहें है पाकिस्तान के आंतरिक हालात...और बन रही है भारत की बात। (अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे -"करंट फ्रंट" प्रतियोगी छात्रों के लिए )
प्रेरणा डायरी ब्लॉग Prernadayari.com टुडावली, करौली, राजस्थान - 32 16 10 भारत पहलगाम हमले के बाद -- पाकिस्तान के ध्वस्त होते हुए हालातो का.. भारत को उठाना होगा लाभ। फोटो - केदार लाल ( सिंह साब )चीफ एडिटर प्रेरणा डायरी ब्लॉग। सभी पाठकों को प्यार भरा प्रणाम और स्वागत। दोस्तों, कश्मीर की खूबसूरत वादियों से मंत्र मुग्ध होकर मुगल बादशाह जहांगीर ने फारसी में कहा था कि '"गर फिरदौस बर रुए ज़मीं अस्त, हमीं अस्त, हमीं अस्त, हमीं अस्त' अर्थात अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है, यहीं पर है और सिर्फ यहीं पर है। यह शेर उन्होंने कश्मीर के लिए कहा है। कश्मीर ही वह जगह है जिसे पूरी धरती का स्वर्ग माना जाता है। पर्यटक, प्रकृति प्रेमी, और सैलानियों के लिए कश्मीर को जन्नत माना जाता है। मैं खुद कश्मीर की खूबसूरत वादियों का दीवाना हूं, हालांकि मैं कश्मीर ज्यादा नहीं गया हूं। पर हिमालय की गोद में बसे इस अनोखी सुंदरता वाले राज्य में "जो भी घूमने जाता है, वो वहीं का होकर रह जाता है।" बैसरन घाटी...