छात्रों के लिए नवरात्रों की 9 शक्ति और 9 ऐसे उपाय जो उन्हें प्रेरणा देकर जीवन को नई ऊर्जा और उमंग से भर देंगे।
प्रेरणा डायरी (ब्लॉग ) prernadairy.com हिंडौन सिटी, राजस्थान भारत। 3 अक्टूबर 2024 /नवरात्र स्थापना/ 11:00 AM सबसे पहले प्रेरणा डायरी के पाठकों, राजस्थान वासियो और समस्त भारत वासियों को नवरात्र शुद्ध, पावन, ओर बलदाई पर्व कि हार्दिक शुभकामनाएं। नवरात्र 9 दिनों वह कल होता है जिसमें शक्तियां जागृत होती हैं और, मनुष्य आध्यात्मिक तथा अपने स्रोतों की ओर लौटता है। आयुर्वेद और हमारे बहुत से धर्म शास्त्रों में हमारे पूरे जीवन को सत्तू, राजत, और तमस तीन गुना से निर्मित माना जाता है। नवरात्रि का कल वह कल है जो मन की पूजा के द्वारा इन तीनों गुणो में संतुलन स्थापित करता है। छात्रों का जीवन सदा और साथ ठीक होना चाहिए लेकिन उनके पास अपार ऊर्जा और प्रेरणा भी होनी चाहिए। ऐसे में नवरात्र के 9 दिन छात्रों के लिए बड़े असाधारण होते हैं। आप अपने भीतर और बाहर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। आपको साधारण दिखने वाले पर अत्यंत विशेष जो उपाय और नौ शक्तियों में बताने वाला हूं जिनके प्रयोग से आप अपने जीवन को नई ऊर्जा ओर प्रेरणा से भर सकते हैं। कहते हैं नवरात्र के दिनों में ...