संदेश

अगले 3 साल में 3 लाख से अधिक इंजीनियरिंग नौकरी।

चित्र
दिल्ली:---  ग्लोबल आइटी कंपनियों में हुई भारी क्षटनि के बावजूद भारत में मौजूद मल्टीनेशनल कंपनियों के कैपिसिटी सेंटर्स (जीसीसी) व डिजाइनिंग के प्रोफेशनल्स कि जमकर नियुक्तियां हुई हैं।  पिछले साल के मुकाबले अब तक टेक टैलेंट्स की  मांग 35% से 40% बढ़ी है। वहीं 3 से 4 साल में मल्टीनेशनल के जीसीसी में 3 लाख से अधिक इंजीनियरों को नौकरी मिलने कि उम्मीद है। मेक इन इंडिया का और भारतीय इकोनॉमी की ताकत के चलते दुनियाभर की एमएनसी अब भारत में ही अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की तैयारी में हैं।  अब तक ज्यादातर आइटी और सर्विस सेक्टर से जुड़ी कंपनियां और उनका ऑफशोर वर्क ही भारत आते थे। आइटी स्टाफिंग कंपनी क्वेस की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में ग्लोबल कंपनियों के मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े जीसीसी तेजी से बढ़े हैं। एमएनसी रिसर्च, डिजाइन और इंजीनियरिंग से जुड़े कामों को भी भारत भेजने लगी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, एविएशन, ऑटोमोबाइल, टायर व इलेक्ट्रिकल सेक्टर में नौकरियां आएंगी।  40% बढ़ी मांग :----  इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और डिजाइनिंग के अनुभवी प्रोफेशनल्स की मांग ...